सिंगोली। तहसील क्षेत्र के गांव पिपलीखेड़ा में विगत दो दिन से उल्टी ओर दस्त की बिमारी जबरदस्त तरीके से फैल रही है। मिली जानकारी के अनुसार लगभग सौ से अधिक लोग उल्टी दस्त से ग्रसित होकर सिंगोली बेगूं ओर भिलवाड़ा के अस्पतालों में भर्ती हे।
ग्राम के सुरेश धाकड़ ओर खेमराज बंजारा ने बताया कि दो दिन से अचानक गांव में उल्टी दस्त का प्रकोप बढ़ गया ओर घर घर मे लोग उल्टी दस्त की चपेट मे आ रहे हैं। बीमारी का कारण गांव वाले दुषित पानी को बता रहे हैं। पिपलिखेड़ा में बिमारी फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा तहसीलदार पटेल एवं नायब तहसीलदार मकवाना भी गांव में पहुंचे और गांव के लोगों से मिलकर जानकारी ली तथा ग्रामीणो को प्रशासन की ओर से पुरी तरह मदद की बात कही ओर बिमार लोगों को अच्छा इलाज मिले ऐसा संबंधित कर्मचारीयो को निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग भी जानकारी के बाद सजग हो गया है। वही पी एच ई विभाग भी पानी का सेम्पल लेकर जांच करवा रहा है ऐसी जानकारी मिली है।