Latest News

जावद विधानसभा में जाट में गौशाला बनकर हुई तैयार,गौमाता को रहने के लिए लोकार्पण का इंतजार

निर्मल मूंदडा July 3, 2020, 2:32 pm Technology

नीमच। मध्यप्रदेश सरकार ने गौ माता को आसरा देने के लिए प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में सर्व सुविधा युक्त गौशाला का निर्माण करने की घोषणा की गई थी! इसी के तहत नीमच जिले में भी शासन के द्वारा 6 गौशाला स्वीकृत की गई थी जिसके अंतर्गत जावद तहसील के ग्राम पंचायतो मे जाट पंचायत में क्षेत्र की सबसे पहली सर्व सुविधा युक्त गौशाला बनकर पूर्ण रूप से तैयार हो गई है!

उक्त सर्व सुविधा युक्त गौशाला का निर्माण जाट रतनगढ़ मार्ग पर सड़क किनारे 2.50 हेक्टेयर भूमि यानी 12 बिघा जमीन पर 29 लाख रुपए की लागत से पूर्ण किया गया। गौशाला का पूरा निर्माण रंग रोगन एवं आकर्षक चित्रकारी से परिपूर्ण हो चुका है अब बस ग्राम वासीयो एवं गौ माताओं को गौशाला के लोकार्पण का बेसब्री से इंतजार है। गौशाला के अंदर लगभग 100 गायों को आसानी से सर्व सुविधायुक्त वातावरण मे रखा जा सकेगा। गौशाला में सभी गायों के चारे पानी के साथ ही स्वच्छ हवा, प्रकाश की व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा गया है पीने के पानी के लिए के लिए एक ट्यूबवेल का खनन कर उसमे मोटर भी लगा दी गई है इसके साथ ही गायो को पीने के लिए एक पानी का बडा होद (खैर)भी बनाई गई है। इसके साथ ही गौशाला के बीच मे एक खुला मैदान भी बनाया गया है जिससे गायो को खुले मैदान में स्वच्छंदता से विचरण करने मे आसानी रह सकेगी।

गौशाला में गायो के छोटे छोटे बछड़े बछड़ीयो के लिये चार बछड़ा रूम भी बनाए गए हैं इसके साथ ही गौशाला में रखी गई सभी गायों की सुरक्षा की दृष्टि से एक चौकीदार रूम भी बनाया गया है। गौशाला के लोकार्पण के साथ ही अतिशीघ्र गौशाला की संपूर्ण व्यवस्था संभालने के लिए प्रशासन के सहयोग से ग्रामीणों की एक समिति बनाई जाएगी।

Related Post