नीमच। जिले में 25 जुलाई को लोक अदालत का आयोजन होगा। मुख्यालय, तहसील मुख्यालय मनासा व जावद न्यायालय परिसर में मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशों के पालन में जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष हृदेश श्रीवास्तव के आदेशानुसार 25 जुलाई को सभी राजीनामा योग्य सिविल व आपराधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए ऑनलाईन मोड अंतर्गत विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएंगा। लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण अंतर्गत यथा संभव सभी कार्यवाही ऑनलाईन ही की जाएगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजय कुमार जैन ने पक्षकारों से आग्रह किया है कि वे उपरोक्त श्रेणी के समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण विशेष लोक अदालत के माध्यम से कराने के लिए अपने अभिभाषकों से सम्पर्क करें व संबंधित कार्यालयों में सहमति प्रस्तुत करें।