नीमच। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय अति. पुलिस अधीक्षक एस एस कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला के निर्देशन में चलाए जा रहे स्थाई धरपकड़ विरोधी अभियान के अंतर्गत केंट थाना प्रभारी अजय सारवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आर्म एक्ट के स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी 25 आर्म्स एक्ट के फरार वारंटी राकेश पिता किशनलाल भाभी उम्र 36 वर्ष निवासी बगला नं. 32 को महू रोड नीमच से गिरफ्तार किया।उक्त सराहनीय कार्यवाही में प्रधान आरक्षक कैलाश कुमरे, राजमल पाटीदार, आदित्य गौड़ का सराहनीय योगदान रहा।