Latest News

होटल व्यवसाई एवं हाथठेला संचालकों ने व्यवसाय शुरू करवाने के लिए कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Neemuch Headlines July 2, 2020, 3:15 pm Technology

जावद। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते जावद क्षेत्र में होटल संचालकों एवं दैनिक कार्य करने वाले हाथ ठेला संचालकों के परिवारो के जीवन यापन में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। राजस्थान में जब करना महामारी ने वापस आ गए तभी से जावद क्षेत्र में होटल व्यवसाय उठेला व्यवसाय पूरी तरह से बंद हो गए थे।

इस वजह से सभी आर्थिक स्थिति से जूझ रहे है। कई परिवार ऐसे है जिनके पास ना गरीबी रेखा का कार्ड है और ना ही शासन की किसी योजना में इन परिवारो को कोई फायदा मिला है। लॉक डाउन के बाद से आय के सभी साधन बंद होने से इन परिवारो को दैनिक घरेलू खर्च की बड़ी समस्या आ गयी है वही परिवार में 3 से 4 बच्चे है जिनके शिक्षा और अन्य खर्च के लिए भी ये परिवार पूरी तरह बेबस होते दिख रहे है। ऐसे में सभी होटल और हाथ ठेला संचालको ने आज जावद एसडीएम को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा जिसमे शासन की योजनाओ के अंतर्गत इन परिवारो को भी लाभ मिले और जावद नगर की सीमाये खोली जाए ताकि लोगो का आवागमन हो सके और इन लोगो को भी व्यापार व्यवसाय की अनुमति नीमच और मनासा की तरह मिले। इस दौरान जावद नगर के होटल रेस्टोरेंट संचालक और हाथ ठेला व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति उपस्थित रहे। ज्ञापन के दौरान सभी ने मास्क का उपयोग करते हुए सोश्यल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया।

Related Post