नीमच। विधानसभा की अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची दिनांक 01.01.2020 के आधार पर नगरपालिका पंचायतों की प्रारूप मतदाता सूची तैयार हो गई है। मतदाता सूची का ग्राम पंचायत/नगरपालिका वार्ड/अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 1 जुलाई 2020 से हो गया है। जिले के कांग्रेसजन अपने अपने संबंधित क्षैत्र के जिम्मेदारों व इस संबंध में नियुक्त किये गये कांग्रेस नेताओं से प्राप्त कर सकते है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस के प्रवक्ता व कांग्रेस के निर्वाचन अधिकारी बृजेश मित्तल ने एक प्रेस नोट में बताया कि प्रकाशित मतदाता सूची में दावे आपत्ति संबंधित केन्द्र पर दिनांक 01 जुलाई 2020 से दिनांक 09 जुलाई 2020 दोपहर 3 बजे तक प्राप्त की जायेगी। मतदाता सूची अवलोकन पश्चात जिन्हें भी दावे आपत्ति दर्ज करना है वे इस संबंध में नियुक्ति किये गये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं प्राधिकृत कर्मचारियों से संपर्क कर सकते है। मित्तल ने बताया कि दावा आपत्ति आवेदन पत्रों के निराकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2020 है। निराकृत दावा आपत्ति आवेदन पत्रों की ईआरएमएस में प्रविष्टि की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2020 है। इसके अलावा और भी अधिक जानकारी के लिए निर्वाचन कार्यालय से संपर्क कर सकते है।
बृजेश मित्तल ने आगे बताया कि पंचायतों के लिए अपीलिय अधिकारी अपर कलेक्टर है वहीं नगरपालिका नीमच के लिए अपीलिय अधिकारी अपर कलेक्टर वहीं जिले की शेष नगरीय निकायों के लिए संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी अपीलीय अधिकारी है।