Latest News

जावद नगर के मेवाफरोश सब्जी विक्रेताओं ने ज्ञापन सोपा

हबीब राही July 1, 2020, 8:13 pm Technology

जावद। जावद नगर के मेवाफरोश समाज के व्यक्तियों ने कलेक्टर महोदय के नाम जावद एसडीएम श्री देवड़ा जी को सोपा गया। ज्ञापन में अपनी पीड़ा का उल्लेख किया गया, समाज के लोगो ने कहा की हम कोरोना से तो लड़ रहे है पर अभी हमारे सर यह बेरोजगारी का भय भी मण्डरा रहा है। ज्ञापन में बताया गया कि हम समस्त मेवाफरोश सब्जी व फ्रूट विक्रेता काफी वर्षों से जावद नगर में सब्जी वह फ्रूट विक्रय कर अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे है। इस समय कोरोनावायरस के चलते हुए भी लॉकडाउन में प्रशासन के नियमानुसार व कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को अपना कर जावद नगर में सब्जी व फल विक्रय कर रहे थे। जावद नगर में जब से इस महामारी ने पैर पसारा है पूरा जावद नगर इस बीमारी से लड़ रहा है वह प्रशासन का सहयोग कर रहा है हम मेवाफरोश समाज भी प्रशासन का सहयोग करते हैं वह करते रहेंगे। लेकिन इस समय प्रशासन ने जो निर्णय सब्जी व फूट विक्रय का वार्ड वार लिया गया है काफी अच्छा निर्णय है हम इससे सहमत है। लेकिन इसमें प्रशासन द्वारा हमसे सब्जी विक्रेताओं के लिस्ट भी मांगी गई थी वह हमें यह आश्वासन भी दिया गया कि जिसको जो वार्ड दिया जाएगा वह उसी में महामारी को देखते हुए व प्रशासन के नियमानुसार व पूर्ण सेफ्टी से ही विक्रय करेगा। हमने भी पूर्ण रूप से तैयारी कर ली थी कि किस तरह से सब्जियों को विक्रय करें व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें करते हुए सब्जी बेचे। परंतु हम सब्जी विक्रेता को अनुमति न देकर किसी और को चुनना यह भेदभाव का कार्य किया गया जिसकी हम निंदा करते हैं। क्योंकि जब से यह महामारी चल रही थी तब से मेवफरोशान समाज ही बगैर किसी भेदभाव के गली मोहल्ले में सब्जी फ्रूट विक्रय करता आ रहा है। हम समाज के लोगों ने शासन से निवेदन किया है कि हमे सब्जी एवं फल बेचने की परमिशन दी जाए जिससे हम अपने परिवार का पालन पोषण सही तरीके से कर सकें। ज्ञापन सौंपा जाने पर समाज के बुजुर्ग, महिलाएं व युवा मौजूद थे। सभी ने एकमत होकर यही बात कही कि हमें अपना रोजगार चलाने हेतु शासन परमिशन दे, अगर परमिशन नहीं देता है तो हमारी आर्थिक मदद की जाए जिससे हम हमें हमारे परिवार का पालन पोषण कर सके। ज्ञापन का वाचन मेवाफरोश समाज के युवा अकरम मेवाफरोश ने किया एवं ज्ञापन एसडीएम देवड़ा को सौंपा गया।

Related Post