Latest News

रामपुरा में एक ही गोडाउन पर चार व्यापारियो का पीडीएस का 38 क्विंटल चावल जप्त केंसर से पीड़ित व्यापारी बलराम मंडवारिया पर खाद्य विभाग ने की कार्रवाई अन्य तीन व्यपारी पर खाद्य विभाग का बड़ा सेटलमेंट

फ़िरोज गौरी July 1, 2020, 8:05 pm Technology

रामपुरा। जिस तरह से नीमच में सरकारी चावल का उपयोग नीमच के नामचीन व्यापारी के गोडाउन पर क्विंटल पकड़ाया गया ओर प्रशासन एवं खाद्य विभाग द्वारा उन नामचीन व्यपारियो पर पुलिस प्रशासन द्वारा 420 का प्रकरण दर्ज किया गया लेकिन ठीक दूसरे पहलू की बात करे तो रामपुरा में भी एक ही गोडाउन में चार व्यापारियो के 38 क्विंटल पीडीएस का चावल जप्त किया गया। लेकिन आज दो दिन बीत गए है उसके बाद भी प्रशासन द्वारा रामपुरा के व्यापारियो पर 420 का मुकदमा दर्ज नही किया गया। नीमच जिले में दोनो अलग अलग कार्रवाई होना एक नया प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। रामपुरा पुलिस क्यों इन व्यापारियो पर प्रकरण दर्ज करने में कतरा रही है, कहि ऐसा तो नही पुलिस और व्यपारियो के बीच एक बड़ी साठ गांठ हो गई है। जबकि एक व्यापारी द्वारा तीन ओर व्यापारियो के नाम का खुलासा सार्वजनिक किया गया है जिसमे सबसे ज्यादा तदाद में चावल दीपू पिता हरीश पंजाबी का बताया जा रहा है दूसरा व्यापारी फूलचंद मजावदिया एवं तीसरा व्यापारी पप्पू पिता रामलाल पंजाबी है। प्रशासन को इन बाकी व्यापारियो पर भी उचित कार्यवाही करनी चाहिए।

Related Post