ठिकरिया डेम में मिला चौकीदार का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

neemuch headlines July 1, 2020, 7:38 pm Technology

नीमच। नीमच सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम सिरखेडा निवासी एक व्यक्ति का शव ठिकरिया डेम में मिला। मंगलवार को शव देखा गया और पुलिस को सूचना दी। मृतक की शिनाख्त भोमा पिता कारू भील उम्र 42 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक ठिकरिया बांध में चौकीदारी का काम करता था और मछली चोरों पर नजर रखता था। मृतक के भाई रमेश, काना और लक्ष्मण ने बताया कि यह मौत साधारण नहीं है। भोमा की हत्या हुई है। मछली चोरों ने मारा है, क्योकि भोमा मछली चोरी पर अंकुश लगा रहा था। शव दो दिन पुराना है। आशंका व्यक्ति् की जा रही है कि उसे मारकर मानी में फेका गया है। पुलिस ने बुधवार को शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Post