Latest News

पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि के विरोध में आप ने निकाली साईकल रैली

neemuch headlines July 1, 2020, 6:36 pm Technology

नीमच। आम आदमी पार्टी जिला इकाई नीमच के तत्वावधान में बुधवार 1 जुलाई को दोप 11.30 बजे महू रोड स्थित आप लोकसभा जिला कार्यालय मारूति मास्टर्स परिसर से भारत में आप द्वारा राष्ट्रव्यापी पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने 7 किमी साईकल रैली निकाली। रैली महू रोड से माधोपुरी बालाजी मंदिर प्राईवेट बस स्टेण्ड, बारादरी चैराहा, श्री बडे बालाजी मंदिर नया बाजार, बिहारगंज चैराहा, घंटाघर, तिलक पथ, जाजू बिल्डिंग, पुस्तक बाजार, केम्स काॅर्नर, फोरजीरो, टैगोर मार्ग, कमल चैक, फ्रुट मण्डी चैराहा होते हुए फव्वारा चैक स्थित पेट्रोल पम्प पर पहुंचकर अर्धनग्न अवस्था में बुषर्ट उतारकर केन्द्र एवं म.प्र. की भाजपा सरकार के खिलाफ उग्र नारेबाजी कर पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि वापस लेने की मांग की।

आप कार्यकर्ताओं ने रैली में सबसे आगे भेड की छोटी पहिया गाडी चलाई जिसके साथ ही पीछे साईकलों पर पांव में केले पत्ते बांधकर हाथों में मूल्य वृद्धि के विरोध में जुमलेबाजी बंद करो, नौटंकी बंद करो, डीजल पेट्रोल के दाम कम करो, आदि नारे लिखी तख्तियां भी साईकल पर लगा रखी थीं। आप कार्यकर्ताओं ने पीपी की पुपाडी बजाकर अच्छे दिन आये हैं के नारे भी लगाए। फव्वारा चैक स्थित सावन वाला पेट्रोल पम्प के बाहर सडक पर करीब आधे घण्टे तक उग्र नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ अपना आक्रोष व्यक्त किया। इस अवसर पर आप पार्टी कार्यकर्ता नवीन अग्रवाल ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल डीजल में बैरल के भाव बहुत कम होने पर भी दाम नहीं घटाना, भारत सरकार की विफलता सामने आ रही है, क्योंकि पेट्रोल डीजल के दाम यदि सरकार करती है तो माल भाडा भी कम होगा और महंगाई भी कम हो जायेगी। लाॅकडाउन में मजदूर बेरोजगार हो गए, लेकिन सरकार निरंतर पेट्रोल के दाम बढा रही है, जिससे जनता लगातार महंगाई की मार से परेशान हो रही है। 3 माह तक जनता कोरोना महामारी से परेशान रही, लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया। भाजपा नेता 2013 के पहले के दिन याद करे जब वे विपक्ष में तब सडकों पर उग्र विरोध प्रदर्षन करते थे। महंगाई कम करने, अच्छे दिन लाने के झूठे वादे कर जनता को गुमराह कर, सत्ता हांसिल की लेकिन सत्ता की कुर्सी मिलते ही जनता की महंगाई की पीडा को भूल गए हैं। जनता भाजपा सरकारों की ओर आषा भरी निगाहों से देख रही है। लेकिन भाजपा नेता चुप क्यों हैं अब क्यों नहीं बोलते हैं। इस अवसर पर राजेन्द्र कौर, जाबिर खान, राकेष पाटीदार, जासफ जर्सन, सुरेन्द्रसिंह, अक्षय धनगर, लक्ष्मीलाल तोतला, उदयराम चैहान, लविष कनौजिया, निक्की सुराह, आप पार्टी जिलाध्यक्ष अषोक सागर, नवीन अग्रवाल, चन्द्रषेखर सेन आदि लोगों ने सामाजिक दूरी की मर्यादा के साथ भाग लिया।

बाॅक्स :- क्या आप निभा रही है विपक्ष की भूमिका ?

बुधवार दोपहर को पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि के विरोध में जब नीमच की सडकों पर आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने साईकल रैली निकाल उग्र प्रदर्षन किया तो नीमच के नागरिकों ने कहा कि यह क्या आम आदमी पार्टी भी सक्रिय विपक्ष की भूमिका में सामने आ रही है। क्योंकि विगत कई वर्षों से नीमच षहर से जुडी मूलभूत सुविधाएं पानी, बिजली, सडक के बाद अब पेट्रोल डीजल की महंगाई के लिए भी आप कार्यकर्ता सडकों पर उतरे और 7 कि.मी. साईकल चलाई और अर्द्धनग्न होकर तपती धूप में पसीना बहाकर अपना विरोध प्रकट किया जिसे देख लोग हैरत में पड गए।

Related Post