झातला। समीपस्थ ग्राम पंचायत राजपुरा झँवर जवाहर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपरवा के निवासी इन दिनों पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि डेढ़ सौ की आबादी वाले इस गांव में मात्र एक हेडपंप चालू है उस पर भी लाइन लगती हैं। इस गांव में आजादी के इतने वर्षों बाद भी नल योजना नहीं है जिस कारण बरसात के दिनों में ग्रामीणों को पानी के लिए भारी मशक्कत करना पड़ती है। वैसे तो हेड पंप के नाम पर गांव में 5 हेड पंप और हैं परंतु सभी खराब पड़े हैं यहां के निवासियों को मात्र एक हेडपंप पर निर्भर रहना पड़ रहा है। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए पीएचई विभाग ओर ग्राम पंचायत को शीघ्र ध्यान देकर पेयजल उपलब्ध कराना चाहिए।