Latest News

श्री विजय लक्ष्मी जी म.सा.आदी ठाणा 4 का वर्षावास हेतु सिंगोली नगर मे हुआ मंगल प्रवेश।

प्रदीप जैन June 29, 2020, 8:47 am Technology

शासन की एडवाइजरी का पुरा पालन करते हुआ मंगल प्रवेश

सिंगोली। स्थानीय वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अहोभाग्य से इस वर्ष विश्व वल्लभ वाक चिंतामणि सौम्य मूर्ति प्रज्ञानिधी आचार्य प्रवर 1008 श्री विजय राज जी म. सा. की आज्ञानुवर्ती महासती श्री विजय लक्ष्मी जी म.सा.आदी ठाणा 4 का वर्षावास हेतु सिंगोली नगर मे रविवार को प्रातः 9-15 पर शासन की एडवाइजरी का पुरा पालन करते हुए मंगल प्रवेश हुआ। संघ अध्यक्ष प्रकाश नागौरी एवं मंत्री पवन मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि पूज्या महासती जी म.सा. रविवार को स्थानीय तिलस्वाॅ चौराहे पर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से सिंगोली नगर मे चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश किया ।

संघ अध्यक्ष प्रकाश नागौरी एवं मंत्री पवन मेहता ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर शासन ने जो एडवाइजरी जारी कर रखी है उसका पुरा पालन करते हुए समाज जनो ने महासतीयां जी म सा की अगवानी करते हुए नगर प्रवेश कराया । सभी ने मुख वस्त्रिका लगा कर सामाजिक दुरी रखते हुए मंगल प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए। संघ अध्यक्ष प्रकाश नागौरी ने बताया कि इस वर्ष का वर्षावास 5 माह का होगा प्रवेश कार्यक्रम के दौरान धर्म सभा में बोलते हुए पूज्या विजय लक्ष्मी जी म सा ने कहा कि चातुर्मास ज्ञान ध्यान धर्म आराधना जप तप दान शील के लिए होते हैं इसलिए सभी लोग अधिक से अधिक धर्म आराधना करे ओर अपने जीवन को सफल बनाने का काम करे। महासतीयां जी म.सा. के नगर में मंगल प्रवेश से श्रावक श्राविकाओ मे अपार उत्साह देखने को मिला।

Related Post