Latest News

उज्जैनी फिल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म 'परेशानियां' को मिला दूसरा स्थान, पुरे मालवा में बढ़ाया नीमच का नाम

Neemuch Headlines June 28, 2020, 10:37 am Technology

उज्जैनी फिल्म फेस्टिवल ने शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता में नीमच के अर्थव ने मालवा प्रांत में दूसरा स्थान हासिल किया है. शॉर्ट फिल्म 6 मिनिट 4 सेकेंड की है।

नीमच। जिले के मनासा में जनता को जागरूक करने के उद्देश्‍य को लेकर उज्जैनी फिल्म फेस्टिवल ने शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता आयोजित की थी. जिसमें अर्थव की बनाई गई फिल्म को मालवा प्रांत में दूसरा स्थान मिला है. अर्थव द्वारा बनाई गई शॉर्ट फिल्म में लॉकडाउन के दौरान बड़े ही मार्मिक व कोरोना से जंग जीतने के दृश्य फिल्माए गए थे. फिल्म प्रतियोगिता में मनासा के अर्थव पिता पंकज पोरवाल ने एक शॉर्ट फिल्म बनाकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. इस शॉर्ट को मालवा में सबसे ज्यादा देखा गया और पसंद भी किया गया है . शॉर्ट फिल्म बनाने का उद्देश्य लॉकडाउन के प्रति लोगों को जागरूक करने का था. लॉकडाउन के दौरान लोग किसी न किसी तरह से अपना जीवन गुजार रहे थे. बहुत सी परेशानियों के साथ कई नागरिक कोरोना को हराने के लिए जनता को जागरूक कर रहे थे. प्रतियोगिता के परिणाम 25 जून को आए. जिसमें अर्थव की बनाई गई फिल्म को मालवा प्रांत में दूसरा स्थान मिला है. अर्थव द्वारा बनाई गई शॉर्ट फिल्म में लॉकडाउन के दौरान बड़े ही मार्मिक व कोरोना से जंग जीतने के दृश्य फिल्माए गए थे. अर्थव ने मालवा प्रांत में मनासा का नाम रोशन किया है. शॉर्ट फिल्म 6 मिनिट 4 सेकेंड की है. प्रतियोगिता संभाग स्तर पर आयोजित की गई थी. अर्थव को दूसरा स्थान मिलने पर मनासा के लोगों में हर्ष है।

Related Post