नीमच | कोरोना महामारी के दृष्टिगत विभिन्न श्रेणियों के उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की योजना बनाई गई है। इसी के तहत नीमच के सभी विद्युत उपभोक्ताओं को विभाग की ओर से सूचना जारी की गई है। सूचना में बताया गया कि उर्जा विभाग ने विगत माहों में विद्युत बिल बकायादारों की समस्याओं के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे । इसी के तहत शहर व ग्रामीण स्तरों पर अलग-अलग तारीखों में बिलों का निराकरण होगा। विद्युत वितरण केन्द्र नीमच शहर में 30 जून, 2 एवं 4 जुलाई को नीमच शहरी क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा। वितरण केन्द्र जीरन में 3 जुलाई को गांव अरनिया बोराना, 4 जुलाई 2020 को गांव फोफलिया तथा 6 जुलाई को गांव कुचडौद में शिविर आयोजित किए जाएंगे है। नीमच ग्रामीण प्रथम में 3 जुलाई को गांव जमुनियाखर्दु, 4 जुलाई 2020 को गांव भरभडिया, 6 जुलाई 2020 को गांव डुगंलावदा एवं नीमच ग्रामीण द्वितीय में 6 जुलाई को, 7 जुलाई को धनेरियाकला, 8 जुलाई को ग्राम दारू में शिविर आयोजित किए जाएंगे। वितरण केन्द्र हर्कियाखाल में 3 जुलाई को ग्राम हर्कियाखाल में, 6 जुलाई को भाटखेडा में, 10 जुलाई को चल्दू में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी तरह वितरण केन्द्र चीताखेडा में 4 जुलाई को गांव चीताखेडा में, 6 जुलाई को कराडिया महाराज, 7 जुलाई को हरनावदा में तथा वितरण केन्द्र सावन में 3 जुलाई को ग्राम सावन में, 7 जुलाई को भादवामाता व 10 जुलाई को बोरदियाकला में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। विद्युत कम्पनी के कार्यपालनयंत्री श्री सीएस सोनी ने क्षेत्र के उपभोक्ताओं से शिविरों के माध्यम से शिविरों का फायदा उठाने को कहा हैं।