Latest News

ज्ञानोदय शिक्षण समिति द्वारा मास्क वितरित

neemuch headlines June 24, 2020, 8:14 pm Technology

नीमच। शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था ज्ञानोदय शिक्षण समिति कनावटी द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना संकट की इस घड़ी में समिति के चैयरमेन अनिल चैरसिया के मार्गदर्शन में 1000 मास्क वितरित किए। ज्ञानोदय शिक्षण समिति के सदस्यों द्वारा आज कनावटी स्थित टंेचिंग ग्राउंड, जवाहर नगर झुग्गी झोपड़ी एवं जिला चिकित्सालय नीमच में आज 1000 मास्क जरुरतमंद लोगों को वितरित किए। ज्ञानोदय शिक्षण समिति द्वारा निरंतर जरुरतमंद तबके के लिए सेवा कार्य किए जा रहे हैं।

समिति द्वारा लॉकडाउन के समय में भोजन पैकेट वितरण और खाद्य सामग्री व मास्क वितरण किया जा चुका है। ज्ञानोदय शिक्षण समिति निरंतर सेवा कार्यों में अग्रणी रहती है। सभी सदस्यों द्वारा कचरा बीनने वाले महिलाओं, पुरुष और झुग्गी झोपड़ी के नन्हें-मुन्ने बच्चों एवं जिला चिकित्सालय नीमच पहुंचकर रोगी एवं उनके परिजनों को मास्क का वितरण किया। साथ ही सभी आमजन को जागरूक कर बताया कि आप निरंतर मास्क का उपयोग करें। निरंतर मास्क के उपयोग से और सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धोने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। इस अवसर पर ज्ञानोदय शिक्षण समिति के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिनव चैरसिया, सदस्य रवि चैरसिया, केतन खंडेलवाल, अविनाश यादव, अनूप सिंह चैधरी, हेमंत शर्मा, अभिषेक चैरसिया, वैभव वर्मा एवं सामाजिक कार्यकर्ता नवनीत आरोंदेकर आदि उपस्थित थे।

Related Post