नीमच । खाद्य एवं प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई में गरीबों को वितरित किए जाने वाला चावल जप्त किया हैं। एसडीएम ने जानकारी में बताया कि करीब 1200 कट्टे में 750 क्विंटल गरीबों को वितरित करने वाला चावल जप्त किया हैं।
दो फार्म विजय गोल्डन तथा महावीर ट्रेडिंग के गोदामों पर छापामार हैं। जहाँ से पीडीएफ का चावल पकड़ाया हैं। फिलहाल कार्रवाई जारी हैं। फर्म संचालक विजय जैन ने बताया कि गरीब खुद ही उनकी दुकान पर चावल बेचकर जाते थे। फिलहाल पुलिस, खाद्य एवं प्रशासन की टीम कार्रवाई कर रहे हैं और भी गोदामों का खुलासा हो सकता हैं।
जानकारी अनुसार कलेक्टर जितेन्द्रसिंह राजे को सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में राशन के चावल की कालाबाजारी की जा रही हैं। सूचना पर कलेक्टर निर्देश दिए कि खाद्य एवं प्रशासन की संयुक्त टीम ने दो फर्म विनय कुमार व विजय गोल्डन के ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई करते हुए शासकीय दुकान के करीब 1200 चावल के कट्टे बरामद किए। कार्रवाई जारी हैं। ये चावल गरीबों को कम भाव मे दिए जाते हैं।