Latest News

पेट्रोल डिजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन।

प्रदीप जैन June 24, 2020, 6:31 pm Technology

सिंगोली। केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई डीजल पेट्रोल में मूल्य वृद्धि को लेकर आज बुधवार को ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रातः 11:00 बजे तहसील कार्यालय पर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन का वाचन करते हुए ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी ने बताया कि मध्य प्रदेश सहित पूरे देश की जनता कोरोना महामारी से त्रस्त हैं।

पिछले करीब 3 माह से लॉकडाउन के कारण जनता अपना रोजगार एवं व्यापार सब कुछ गवां बैठी है और उसके सामने रोजी रोटी का संकट है। ऐसे में केंद्र एवं राज्य सरकार पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाकर मुनाफा कमाने में लगी है, ये जनता के साथ सीधे सीधे कुठाराघात है। ज्ञापन में बताया गया कि मध्यप्रदेश में पिछले 15 दिनों में पेट्रोल के दामों में 9 रूपये 26 पैसे प्रति लीटर एवं डीजल के दामों में 9 रूपये 51 पैसे प्रति लीटर की बेतहाशा वृद्धि की गई है। प्रदेश में 1 जून को पेट्रोल 77 रूपये 56 पैसे प्रति लीटर और डीजल 68 रूपये 27 पैसे लीटर था जो बढ़कर 22 जून तक पेट्रोल 87 रूपये 16 पैसे तथा डीजल 78 रूपये 33 पैसे प्रति लीटर कर दिया गया। इस प्रकार 22 दिनों में पेट्रोल में 9 रूपये 60 पैसे तथा डीजल में 10 रूपये 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है।

यह बढ़ोतरी ऐसे समय में की गई है जब जनता केंद्र व राज्य सरकार से मदद की उम्मीद कर रही है। कांग्रेस मानती है कि कोरोना काल में पहले ही आम जनता आर्थिक परेशानियों से जूझ रही है। लॉकडाउन के रहते देश भर में समूचा अर्थतंत्र ध्वस्त हो गया और लोग आर्थिक तंगी महसूस कर रहे है। लोग ठीक से अपनी आजीविका भी नहीं जुटा पा रहे है, ऐसे में केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल में मूल्य वृद्धि कर जनता पर दोहरी मार का काम किया है। नगर कांग्रेस अध्यक्ष जमील मोहम्मद मेव ने बताया कि ये ज्ञापन पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के निर्देशन में महामहिम राष्ट्रपति के नाम भारत सरकार की गाइड लाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिया गया है। इस अवसर पर ब्लाक एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष के अलावा पूर्व अध्यक्ष शोभागमल नागोरी, संजय नागोरी, ज्ञानमल भंडारी, प्रताप सिंह, जमनालाल सेन, मोहनलाल अग्रवाल, चांदमल शर्मा, राजकुमार छिपा, राजेश भंडारी, संजय मेहता, सुधीर लसोड, राजू नंदेचा, राजू खटीक, धीरज मोटानाक, संदीप शर्मा, महेश सुतार, अंकित हरसोरा, मदनलाल विश्नोई, विनय बागडिया, श्यामलाल धाकड़, सिकंदर खान, नाथू धाकड़, मांगीलाल बंजारा, सुनील मेहता, अशोक मेहर अशोक विश्नोइ आदि उपस्थित थे।

Related Post