नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,968 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को कुल संक्रमितों की संख्या 4,56,183 हो गई, वहीं 465 और लोगों की मौत के साथ ही मृतक संख्या 14,476 पर पहुंच गई।
कोरोना से जुड़ा हर अपडेट..
-भारत में 4,56,183 मरीज संक्रमित अब तक 14,476 लोगों की मौत, भारत में 258685 मरीज स्वस्थ हुए, 183022 एक्टिव मामले
-देश में एक दिन में 15,968 नए मामले सामने आए, 465 लोगों की मौत
-दिल्ली में कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,947 नए मामले, संक्रमण के मामले 66,000 के पार हुए
-इंदौर में कोरोनावायरस के 34 नए मामले, 4 की मौत
-दुनियाभर में 4,77,150 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 92,89,607 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 49,97,393 मरीज स्वस्थ
-ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 4 जुलाई से लॉकडाउन में बड़ी ढील देने की घोषणा की।
पाबंदी में छूट के तहत नियमों का पालन करते हुए सिनेमा हॉल, संग्रहालय, बार, पब और रेस्तरां को जनता के लिए फिर से खोलने की अनुमति होगी।