नीमच। जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के दिशा निर्देशन एवं कुशल मार्गदर्शन में आज रतनगढ घाट के उपर उमर के जंगलों में सटोरियों की घेराबंदी कर रतनगढ़ सिंगोली पुलिस थाना क्षेत्र की जानकारी के बगैर नीमच से आई पुलिस की स्पेशल टीम के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई, इस छापामार कार्रवाई में विशेष बात यह रही कि स्पेशल टीम के द्वारा सटोरियों की धरपकड़ में रतनगढ एवं सिंगोली थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों को इस पूरी कार्यवाही की भनक तक नहीं लगने दी, एवं लगभग 2 घंटे बाद इन दोनों थाना क्षेत्रों में सटोरियों की धरपकड़ के पश्चात सूचना दी गई। वरना हो सकता था की एक भी सटोरिया पकड़ में नहीं आता क्योंकि इन्हीं दोनों थाना प्रभारियों के होते हुए क्षेत्र में लंबे समय से अवैध सट्टे का कारोबार चल रहा था निश्चित रूप से इस बड़े खेल की जानकारी शायद जिला पुलिस अधीक्षक को भी लग चुकी थी। इसीलिए उनके द्वारा बनाई गई स्पेशल टीम के द्वारा सटोरियों को पकड़ने के पश्चात दोनों थानों पर सूचना दी गई।
निश्चित रूप से क्षेत्र की पुलिस की कार्यप्रणाली पूरी तरह से संदिग्ध दिखाई दे रही है, वरना ऐसा नहीं होता कि अचानक नीमच से आई टीम को इतनी बड़ी तादात में सटोरियों की धरपकड़ करना पड़े सूत्रों के अनुसार लगभग तीन-चार माह से भी अधिक समय से यह सट्टा चल रहा था। पुलिस के संरक्षण में प्रतिदिन रतनगढ एवं सिंगोली क्षेत्र के सटोरियों का जमावड़ा होता था मौका स्थल पर लगभग 15 से 20 व्यक्ति मौजूद थे लेकिन अधिकांश वहां से निकलने में कामयाब हो गए। रतनगढ़ पुलिस के द्वारा इतने बड़े सटोरियों से मात्र 47 हजार बताई जा रही है, जो किसी के गले नहीं उतर रहा है जबकि सूत्रो के अनुसार यह राशि लगभग 10 से 12 लाख से भी अधिक मे बताई जा रही है। और 3 से 4 घंटे चली इस लंबी कार्यवाही के नाम पर एक बड़े तोड़ बट्टे को अंजाम दिया गया, जिसमें अधिकांश लोगों को निकाल दिया गया एवं मात्र पांच लोगों पर ही कार्यवाही की गई।
ईमानदार पुलिस अधीक्षक इस पूरे मामले की तह तक जाए तो निश्चित रूप से और भी कई बड़ी चौकाने वाले सटोरियों के नाम सामने आ सकते हैं। क्षेत्र में इतने बड़े सटोरियों को पकड़ा गया और थाना प्रभारियों को जानकारी तक नहीं कि हमारे क्षेत्र में सट्टा चल रहा है,यह बड़े ही आश्चर्य की बात है। सिंगोली रतनगढ़ क्षेत्र में इस प्रकार की बड़ी कार्यवाही को अंजाम देने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है क्योंकि लंबे समय से सिंगोली एवं रतनगढ़ क्षेत्र के थानो की मेहरबानी के चलते सटोरियों की चांदी हो रही थी। लगता है इस बार प्रशासन इस मामले में जरूर बड़ी कार्यवाही करेगा।
इनका कहना :- इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं है, परंतु आज एक बड़ी कार्यवाही की गई है मौके से कुछ वाहन भी बरामद हुए हैं उनके आधार पर कुछ और आरोपी भी सामने आ सकते हैं। प्रेस नोट के माध्यम से पूरा खुलासा हो जायेगा। पुलिस प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है।-सूंदर सिंह कनेश, अति.पुलिस अधीक्षक नीमच