Latest News

अन्धे कत्ल का पर्दाफाश, 03 गिरफ्तार, कुए से पानी निकालने पर हुआ था झगड़ा

neemuch headlines June 18, 2020, 2:51 pm Technology

नीमच । नयागांव पुलिस ने पिछले दिनों हुए अंधे कत्‍ल का पर्दाफाश कर दिया हैं। कत्‍ल से पर्दा उठाते हुए पुलिस 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्‍या का खुलासा पुलिस ने प्रेसवार्ता के माध्‍यम से किया। विदित हो कि पिछले 7 दिन पहले 11 जून को जावद थाने की नयागांव चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव सरवानिया मसानी में एक युवक की लाश मिली थी। सरवानिया मसानी 22 वर्षीय रोशनलाल पिता नदलाल की लाश खून से लथपथ कुए पर मिली थी। तब नयागांव पुलिस ने पंचनामा बनाकर जांच शुरू कर दी थी। जांच के 7 दिन नयागांव पुलिस ने हत्‍या का खुलासा कर दिया हैं। पुलिस ने 03 आरोपी निर्मल पिता बालमुकुन्द धाकड़, जगदीश पिता रतनलाल धाकड़, एवं रामा उर्फ रामलाल पिता स्व. बगदीराम भील को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। सभी आरोपी सरवानिया महाराज के ही निवासी हैं। हत्‍या का कारण आपसी पूरानी रंजिश बताई गई हैं। जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद के एमएल मोरे के मार्ग दर्शन तथा जावद थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी मिश्रा एवं पुलिस चौकी नयागांव प्रभारी उप निरीक्षक परमानंद गिरवाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने जांच आगे बढ़ाई। 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में निर्मल, जगदीश, रामा उर्फ रामलाल को गिरफ्तार कर लिया हैं। जांच के दौरान मृतक रोशनलाल साल्वी के पिता नंदलाल, भाई बाबूलाल, बहन अंगूरबाला के कथन लिए गए। कथन के आधार पर आरोपियों की तस्दिक की गई।

ये था हत्‍या का कारण-

पुलिस ने जानकारी में बताया कि पिछले दिनो कुए से पानी निकालने की बात पर मृतक और आरोपियों में विवाद हुआ था। जिसके बाद आए दिन विवाद होता रहता था। 11 जून को विवाद अधिक बढ़ गया और आरोपियों ने रोशनलाल साल्‍वी की हत्‍याकर दी। हत्‍या के बाद आरोपी घर से फरार हो गए थे।

इनकी सरहानीय भूमिका -

अंधे कत्‍ल का पर्दाफाश करने में पुलिस चौकी नयागांव प्रभारी परमानंद गिरवाल, प्रआर अरविंद भंवरेला, राजेश परमार, आरक्षक राजेश शर्मा तथा जितेन्द्र जगावत की भूमिका सराहनी रही।

5 हजार का ईनाम घोषित-

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने अंधे कत्‍ल का पर्दाफाश करने वाले पुलिसकर्मियों नयागांव चौकी प्रभारी व प्रधान अरक्ष्‍ाकों और आरक्षकों को नकद 5 हजार से पुरस्‍कृत करने की घोषणा की है।

Related Post