Latest News

32 किलो डोडाचूरा सहित तस्कर गिरफ्तार मनासा पुलिस की कार्यवाही

राकेश राठौर June 12, 2020, 11:36 pm Technology

नीमच। जिला पुलिस कप्तान मनोज कुमार राय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा द्वारा जिले मेें अवैध मादक पदार्थ की धर पकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत मनासा एसडीओपी आर.एस. अम्ब के मार्गदर्शन तथा मनासा थाना प्रभारी के.एल.दांगी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक सूचना पर ग्राम लुमड़ी-अरनिया माली रोड पर नाकाबंदी की। जहां दो लोग एक बिना नम्बर की बजाज बाक्सर बाईक पर किसी को डोडाचूरा देने जाने की फिराक में मिले। जिन्हें पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया। वहीं तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 32 किलो डोडाचुरा जप्त किया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम जवानसिंह पिता केसर सिंह सौंधिया राजपूत ४० साल निवासी ग्राम लसुड़ी तंवर व जसवंतसिंह पिता जगदीश सिंह सौंधिया राजपृत २४ साल निवासी ग्राम धनेरिया खुर्द का होना बताया गया। जहां इन दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा ८/१५ के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में ले लिया गया। अब पुलिस इनसे इस मामले में आगे की पूछताछ कर है कि वह यह माल किससे लेकर किसे देने जाने वाले थे। डोडाचूरा के साथ दोनों आरोपियों को पकडऩे की कमान मनासा थाना प्रभारी के.एल. दांगी द्वारा संभाली गई। वहीं उनके साथ सउनि. दिवानसिंह चौहान, आर. श्यामसिंह देवड़ा, पंकज राठोर, अनिल धाकड़ , घनश्याम माली, तेजसिंह, विजय गुनेरा व सैनिक घनश्याम राठोर का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post