Latest News

भूमाफिया जिले में सक्रीय, लॉकडाउन में डोसी का हो रहा अवैध निर्माण, बिना गाइडलाइन के निर्माण पर प्रशासन करेगा सख्त कार्यवाही

NEEMUCH HEADLINES June 8, 2020, 4:10 pm Technology

नीमच। अवैध रूप से भू माफियाओं ने जो कब्जे किए हुए थे उन पर कमलनाथ सरकार ने शिकंजा कसते हुए उन्हें धराशाई किया। 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के कई नामचीन भू माफियाओं को जमीन पर लाकर रख दिया वही सत्ता परिवर्तन के साथ पूरे भारतवर्ष में लॉक डाउन भी हुआ और वही लॉक डाउन की आड़ में कुछ भूमाफिया फिर सक्रिय हुए ऐसा ही एक मामला फव्वारा चौक स्थित सज्जन टावर के पास डोसी क्लॉथ के शोभागमल डोसी द्वारा किए जा रहे निर्माण का है। वही हम आपको बता दें इस हो रहे निर्माण में शासन की गाइडलाइन का कोई भी पालन नहीं किया गया है। वहीं दोनों तरफ की गलियों में एक 1 फीट बढ़ा कर अतिक्रमण कर कंस्ट्रक्शन कर नाल बनाई गयी जो पूरी तरह से अवैध है। सबसे बड़ी बात टीएनसी और MOS के नियमों की अवहेलना कर दुकानों के बाहर तक गैलरी निकाली जा रही है। नगर के व्यवस्ततम् और मुख्य मार्ग का अतिक्रमण किसी को भी दिखाई नहीं दिया, जबकि CMO और नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी प्रतिदिन इसी मार्ग से निर्माणाधीन बिल्डिंग के सामने से निकलते है, ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियो की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में दिख रही है। ऐसा प्रतीत होता है की इस निर्माण को लेकर अच्छी खासी बंदरबांट हुई है। साथ ही बिल्डिंग के नीचे बनाया गया बेसमेंट भी विवादित बन सकता हैं। फर्जीवाड़े में अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने कोई कार्यवाही नहीं की। सुनने में आ रहा है कि उक्त परिवार राजनेतिक संरक्षण प्राप्त और नेताओं के बहुत करीबी माने जाते हैं ऐसे में अभी तक इनके ऊपर कोई बड़ी कार्यवाही नहीं हुई। अगर जिला कलेक्टर मामले को गंभीरता से लेकर जांच करे तो कई सारी कमिया देखने को मिल सकती है। और जिले में हो रहे ऐसे अवेध निर्माणों पर पाबन्दी लग सकती है।

इनका कहना:- मजदूरों ने दोनों गलियों की तरफ गलत निर्माण कर दिया था, जिसे मे वापस तुड़वा रहा हूं निर्माण कार्य के सभी दस्तावेज मेरी दुकान में है जो कंटेंटमेंट क्षेत्र में होने की वजह से अभी मै नहीं बता पा रहा हूं।

-सोभागमल डोसी, बिल्डिंग मालिक 

 आप के द्वारा जानकारी मिली में अभी टीम भिजवा रहा हु। इस प्रकार से अवेध निर्माण नहीं किया जा सकता तुरंत कार्य को बंद करवाकर उचित कार्यवाही की जायेगी।

-एस. एल. शाक्य अनुविभागीय अधिकारी नीमच

Related Post