Latest News

नारकोटिक्स विभाग ने पकड़ी अफिम को सबसे बड़ी खेप, 2 क्विंटल अफीम सहित 1 गिरफ्तार

नरेंद्र राठौर June 1, 2020, 7:43 am Technology

चित्तौड़गढ़। नारकोटिक्स विभाग की टीम ने रविवार रात्रि को बस्सी टोल नाका के समीप लगभग 2 क्विंटल अफीम बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, नारकोटिक्स विभाग को मुखबिर से इस आशय की सूचना मिली की एक कार में भारी मात्रा में अवैध रूप से अफीम लेकर एक व्यक्ति बस्सी की ओर से आने वाला है,इस सूचना के आधार पर नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने नाकाबंदी के दौरान रविवार रात्रि को बस्सी टोल नाका के समीप एक सेंट्रो कार से 2 क्विटल अवैध अफीम बरामद कर एक को गिरफ्तार कर लिया/ राजस्थान में अफीम बरामदगी की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जिसने पुलिस को भी हिला कर रख दिया है ,वही इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस पर भी सवाल उठ सकता है कि आखिरकार इतनी भारी मात्रा में अफीम जिले के विभिन्न पुलिस थानों से किस तरह गुजर गई /इस बारे में विस्तार से और जानकारी की प्रतीक्षा है/ यहां यह भी उल्लेखनीय है कि हाल ही में अफीम का तोल कार्य संपन्न हुआ है ,और इसी अफीम की खेती की आड़ में काश्तकार तस्करों को काफी अधिक दाम पर अफीम बेचने के लिए अलग से अफीम निकालकर रख लेते हैं, माना जा रहा है कि यह उसी की खेप है, और जितनी बड़ी तादाद में यह अफीम बरामद की गई है, उसके बाद नारकोटिक्स विभाग के आला अधिकारियों ने गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करना शुरू कर दिया है /माना जा रहा है कि इस पूरे मामले में बड़े तस्कर भी शामिल हो सकते हैं, और किसी भी समय ऐसे बड़े तस्करों के यहां विभाग दबिश दे सकता है।

Related Post