पिपलिया मंडी। संपूर्ण भारत में लॉकडाउन के चलते सभी अपने घरों में रह रहे हैं प्रशासन भी लगातार जनता से अपील कर रहा है। इस बीच मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी में दो व्यक्तियों के बीच रास्ते के विवाद को लेकर हंगामा शुरू हुआ और यह हंगामा इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी। मामले की गंभीरता को समझते हुए पिपलिया मंडी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मोर्चा संभाला इस दौरान मंदसौर के एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद भी पिपलिया मंडी पहुंच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रास्ते को लेकर बीती रात विवाद हुआ जिसमे एक पक्ष के दिनेश जाधव नामक व्यक्ति द्वारा चोकी पर आवेदन दिया गया था आज शाम उसके ऊपर गोली चली गोली चलाने वाला व्यक्ति रणजीत सिंह शाक्तवत है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद पिपलिया मंडी पहुँचे, वही पुलिस ने गोली चलाने वाले मामले में प्रकरण दर्ज किया और भादवि की धारा 307, 34 आईपीसी एवं 25 ,27 ,आर्म्स एक्ट प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया। हलाकि इस मामले में दूसरे पक्ष रणजीत की और से अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। इसके पश्चात गोली चलाने वाले आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 34 आईपीसी एवं 25 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत किया