नीमच । पशुचिकित्सा विभाग द्वारा 30 जनवरी प्रातः10:00 बजे से पशु चिकित्सा पोलीक्लिनिक पर निःशुल्क पशु चिकित्सा एवं एण्टी रेबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उपसंचालक डॉ.राजेश पाटीदार ने बताया , कि जैन सोशल ग्रुप उड़ान नीमच के अध्यक्ष डॉ. एम.एल. जैन के नेतृत्व में यह संस्था जीव दया प्रकल्प पर कार्य कर रही है। इसके तहत बीमार पशुओं का निःशुल्क उपचार एवं रेबीज रोकथाम हेतु कुत्ते एवं बिल्लियों में निःशुल्क रेबीज प्रतिबन्धत्मक टीके लगाए जाएगे। उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार ने पशुपालकों से अनुरोध किया है कि अधिकाधिक संख्या में अपने पशुओं को 30 जनवरी को प्रातः 10 बजे पशु चिकित्सा पॉली क्लीनीक नीमच पर लाकर टीकाकरण अवश्य करवाएं।शिविर में पशु चिकित्सा सिविल सर्जन डॉ.ए.आर.धाकड़ एवं वेटनरी सर्जन डॉ.मीनल पाटनी सेवाएँ देगी।