ग्राम जाट में बंदरों का आतंक,बंदरों का झुंड एक घर में घुसा, एक महिला पर हमला कर किया बुरी तरह से घायल

सत्यनारायण सुथार January 28, 2026, 4:17 pm Technology

स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक के नहीं होने के कारण घायल महिला को ईलाज के लिए ले जाना पड़ा चित्तौड़गढ़ जाट। ग्राम जाट मे इन दिनों बंदरों का भारी आतंक मचा हुआ है।जो प्रतिदिन खेत खलिहानों के साथ ही घर दुकानों से भी सामान उठाकर ले जा रहे हैं।और ग्रामीणों को भारी परेशान कर रहे हैं।

जिससे ग्रामीणों में भय एवं दहशत का वातावरण बना हुआ है।विस्तृत जानकारी के अनुसार आज बुधवार सुबह जाट के वार्ड क्रमांक 4 स्थित एक घर में घूस आए बंदरों के झुंड को भगाने गई महिला के ऊपर बंदरों ने हमला कर महिला को बुरी तरह से घायल कर दिया।हमले के कारण महिला के पैर की हड्डी बुरी तरह से टूट कर फेक्चर हो गई है।एवं सिर में भी गंभीर चोट आई है।घर में ही काम कर रही महिला गैंदीबाई पति गोमालाल माली उम्र 45 वर्ष अपने घर मे घुसे बंदरो के झुंड को भगाने लगी।तभी अचानक बंदरों ने महिला के ऊपर हमला कर दिया।जिससे उसके पैरो की हड्डी टूट गई।चिख पुकार सुनते ही आसपास के पड़ोसी मौके पर पहुंचे।और बंदरों को भगाया।व घटना की जानकारी महिला के परिजनों दी।इस दौरान फिर एक बार स्वास्थ्य केंद्र जाट पर चिकित्सक की अनुपस्थिति का मामला भी सामने आया। जिससे घायल महिला के परिजनों सहित ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश देखा गया।जाट के स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक नहीं होने के कारण परिजनो को गम्भीर रूप से घायल महिला को राजस्थान के चित्तौड़ हॉस्पिटल में लेकर जाना पड़ा।जहां चित्तौड़ के निजी अस्पताल में महिला का ईलाज अभी चल रहा है।

यह तो गनिमत रही कि समय पर चित्तौड़ हॉस्पिटल में इलाज हो गया वरना किसी बड़ी अनहोनी घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।इन दिनों ग्राम जाट मे बंदरों के आतंक से किसान दिन भर अपने खेतों पर ही रहकर रखवाली करने के लिए मजबूर है।कई बार बंदरों की भारी ऊछल कूद के कारण विद्युत लाइईन भी फाल्ट हो जाती है।जिसके कारण ग्रामीणों को कई घंटो तक बिजली गुल रहने की समस्यायों का भी सामना करना पड़ता है।

Related Post