विक्रम सीमेंट वर्क्स खोर एवं आदित्य बिड़ला स्कूल्स ने धूमधाम से मनाया 77वां गणतंत्र दिवस, बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतिया

Neemuch headlines January 27, 2026, 7:40 pm Technology

जावद। विक्रम सीमेंट वर्क्स खोर, आदित्य बिड़ला हायर सेकेंडरी स्कूल एवं दी आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल द्वारा 77वां गणतंत्र दिवस समारोह संयुक्त रूप से विक्रम नगर खोर स्थित आर्यमान प्लेग्राउंड पर हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि माननीय अवासा मिश्रा (यूनिट हेड-विक्रम सीमेंट वर्क्स एवं चेयरमैन, आदित्य बिड़ला स्कूल्स) ने ध्वजारोहण किया। तदोपरांत विद्यार्थियों एवं विक्रम सीमेंट के सुरक्षा विभाग की टुकड़ी द्वारा भव्य मार्च पास्ट कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस अवसर पर दोनों विद्यालयों एवं विक्रम सीमेंट के ग्रामीण विकास, अग्नि सुरक्षा, मैकेनिकल, माइंस एवं प्रोसेस विभाग द्वारा आकर्षक एवं प्रेरक झांकियों भी प्रस्तुत की गईं। विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने भारत की विविधतापूर्ण संस्कृति एवं सामाजिक विशेषताओं को सुंदर रूप में प्रदर्शित किया। मुख्य अतिथि अवासा मिश्रा ने अपने उद्बोधन में उपस्थित जनसमूह को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए सभी से देश के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने एवं सकारात्मक सोच के साथ निरंतर प्रगति की ओर बढ़ने का आह्वान किया।

उन्होनें विकम सीमेंट संयंत्र द्वारा तकनिक, उत्त्पादन, कर्मचारी कल्याण एवं सामाजिक कल्याण क्षेत्र में किये जा रहे नवाचारों का विस्तृत वर्णन भी किया । आयोजन में शिक्षा, खेलकूद, विज्ञान एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं विक्रम सीमेंट वर्क्स में श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की विशेष अतिथि श्रीमती ममता मिश्रा (अध्यक्षा राजश्री महिला मंडल) रहीं। समारोह में विक्रम सीमेंट के वरिष्ठ अधिकारीगण भूपेन्द्र सिंह, अनंत शर्मा, अक्षय कुमार जैन, भूपेंद्र खोरपिया, राजेश सैनी एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम दी आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती प्रियदर्शिनी चौहान एवं आदित्य बिड़ला हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रिंकू बनर्जी के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Related Post