मनासा। दिनाँक 26 जनवरी के दूसरे दिन 27 जनवरी को स्कूल प्रांगण में कुछ कार्यक्रम रखा गया था जो सुबह से लगभग 4:00 बजे तक चला जिसमें सभी टीचर्स छात्र-छात्राएं मौजूद दिखाई दे रहे हैं। वीडियो मे डीजे की धुन पर अश्लील गाने बजाये गए, यह वीडियो नीमच जिले के रामपुरा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम चचोर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है जिसके प्रभारी प्राचार्य है राजेश दीक्षित। जिनके अधीन ग्रामीण क्षेत्र के सारे स्कूल आते हैं वहां कई बार टीचरों का अटैचमेंट किया जा रहा हैँ जिससे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है इस विषय में सालिया खेड़ी ग्राम के ग्रामीणों ने दिनांक 27 जनवरी को कलेक्टर कार्यालय में आवेदन भी दिया है। विद्यालय परिसर में शिक्षकों की मौजूदगी में इस प्रकार अश्लील गानों पर नृत्य करना बेहद शर्मनाक हैँ. शिक्षा विभाग को उचित कार्यवाही करनी चाहिए। इनका कहना :- मनासा क्षेत्र का जनपद सदस्य मुकेश मेघवाल अवैध रूप से स्कूल की जमीन पर कब्जा कर रहा था जिसे रोका गया इस वजह से द्वेषता पूर्वक उसने यह वीडियो बनवाया जब यह गाना डीजे पर चला तो शिक्षकों ने गाना बंद करवाया। 11वीं कक्षा के बच्चों ने 12वीं कक्षा के बच्चों को विदाई देने के लिए अपने निजी खर्चे पर डीजे मंगवाया था. -राजेश दीक्षित - प्राचार्य शास. उच्च. मा विद्यालय चचोर।