Latest News

सीतामऊ साहित्य महोत्सव में आने-जाने हेतु प्रशासन ने की दो निःशुल्क बसों की व्यवस्था 29 जनवरी से 31 जनवरी तक पूरे तीन दिन रहेगी बस की सुविधा

Neemuch headlines January 27, 2026, 6:44 pm Technology

मंदसौर । सीतामऊ साहित्य महोत्सव (29 जनवरी से 31 जनवरी) में भाग लेने वाले श्रोताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा गांधी चौराहा, मंदसौर से आने-जाने हेतु दो बसों की व्यवस्था की गई है। प्रथम बस प्रातः 8:30 बजे गांधी चौराहा पर उपलब्ध रहेगी तथा प्रातः 9:00 बजे सीतामऊ साहित्य महोत्सव के लिए रवाना होगी। यह बस सीतामऊ से दोपहर 2:00 बजे पुनः मंदसौर के लिए प्रस्थान करेगी, जिससे श्रोता वापस आ सकेंगे। द्वितीय बस दोपहर 1:00 बजे गांधी चौराहा, मंदसौर से सीतामऊ के लिए रवाना होगी। यह बस महोत्सव की समस्त गतिविधियों के समापन के पश्चात सीतामऊ से मंदसौर लौटेगी एवं गांधी चौराहा पर यात्रियों को छोड़ेगी।

श्रोतागण अपनी सुविधा एवं कार्यक्रम की अवधि के अनुसार किसी भी बस सेवा का उपयोग कर सकते हैं।

Related Post