Latest News

भारत पर्व कार्यक्रम में हुई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

Neemuch headlines January 27, 2026, 6:43 pm Technology

मंदसौर । गणतंत्र दिवस की संध्या में लोकतंत्र का लोकोत्सव ’’भारत पर्व’’ का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम पर हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ किया। कबीर मालवीय, उज्जैन द्वारा देशभक्ति एवं लोकगीतों की प्रस्तुति दी गई। धार जिले के लखन द्वारा लोक नृत्य भगोरिया पर प्रस्तुती दी गई। श्रोताओं ने मंत्रमुग्ध होकर इन सभी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का रसास्वादन किया। कार्यक्रम के पश्चात बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, समाज सेवियों एवं विभागों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, वन मंडल अधिकारी संजय रायखेरे सहित अन्य सभी जिला अधिकारी, बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

Related Post