मंदसौर । जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल ने 23 आवेदकों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई में सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि आम नागरिकों की समस्याओं का समय पर समाधान किया जाए एवं कोई भी व्यक्ति अनावश्यक परेशान न हो। लोगों को न्याय दिलाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जनसुनवाई के दौरान आए विभिन्न प्रकरणों में त्वरित निर्देश जारी किए गए। धाकड़ पिपलिया निवासी ममता ने स्वयं की कृषि भूमि पर आने जाने का रास्ता खुलवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर तहसीलदार सितामऊ को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बरखेड़ा देवडुंगरी निवासी चन्दाबाई ने नाली की निकासी के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर सीईओ जनपद मल्हारगढ़ को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। पिपलियामंडी निवासी शिवराज ने नगर पलिका की दुकान दिलवाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर सीएमओ नगर पालिका पिपलियामंडी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में आवास योजना का लाभ दिलवाने, आर्थिक सहायता दिलवाने, बीपीएल राशन कार्ड बनवाने, सिमांकन करवाने, पानी के केम्पर व पानी की गुणवत्ता की जांच करवाने, एवं निर्वाचन नामावली नोटीस संख्या में अवधी बढ़ाने जैसे विविध प्रकार के आवेदन प्राप्त हुए।