Latest News

आबकारी विभाग ने जिले के अलग अलग स्थानों से अवैध शराब जप्‍त की

Neemuch headlines January 27, 2026, 6:40 pm Technology

मंदसौर । जिला आबकारी अधिकारी रामहंस पचौरी द्वारा बताया गया कि गणतंत्र दिवस पर्व के अवसर पर घोषित शुष्क दिवस के दौरान मंदसौर जिले में अवैध शराब विक्रय के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए श्री कर्मेन्द्र सांवले आबकारी उप निरीक्षक, वृत-मंदसौर द्वारा अजीजखेड़ी रोड़ मंदसौर पर राजु पिता कालुलाल दर्जी के कब्जे से 17 पााव देशी मदिरा प्लेन मदिरा जप्त किये गये, राणा जी होटल मंदसौर पर पंकज पिता गिरधारीलाल सूर्यवंशी के कब्जे से 10 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 07 पाव देशी मदिरा मसाला तथा 03 बीयर केन, महाराजा ढाबा मंदसौर पर चेतन पिता ब्रजलाल रेबारी के कब्जे से 03 बीयर केन एवं 11 पाव देशी मदिरा प्लेन, कृषि उपजमण्डी मंदसौर के पास ओमप्रकाश पिता शम्भूलाल चमार के कब्जे से 23 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 04 बीयर केन तथा 03 पाव देशी मदिरा मसाला, अभिनंदन नगर मंदसौर पर संजय पिता बकंट बप्पा के कब्जे से 15 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 06 पाव देशी मदिरा मसाला, 500 क्वाटर मंदसौर पर धर्मेन्द्र पिता दिलीप सिंह के कब्जे से 12 पाव देशी मदिरा प्लेन, मुन्दडी मे राहुल पिता नाहरसिंह राजपूत के कब्जे से 07 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 03 पाव देशी मदिरा मसाला व 03 बीयर केन जप्त किये जाकर प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।

वही वृत सुवासरा प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक अमित तेकाम द्वारा अशोक पिता भेरूलाल प्रजापत निवासी ढाबलादेवल के कब्जे से 08 लीटर हाथ भट्टी शराब, यशवंत पिता रामनिवास बारेट निवासी गसोई के कब्जे से 13 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किये गये तथा वृत प्रभारी गरोठ /भानपुरा आबकारी उप निरीक्षक श्री संजय राठौर द्वारा द्वारकालाल पिता महादेव मीणा निवासी मोखमपुरा के कब्जे से 11 लीटर हाथ भटटी शराब, देशराज सिंह पिता भवानीसिंह चन्द्रावत निवासी झिरनिया के कब्जे से 12 पाव देशी मदिरा प्लेन, राहुल पिता सुन्दरलाल प्रजापति निवासी भानियाखेडी के कब्जे से 09 पाव देशी मदिरा प्लेन, नानालाल पिता मांगीलाल बागरी निवासी बर्डियाइस्तमुरार के कब्जे से 11 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त किये जाकर प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। आरोपियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधन 2000 की धारा 34(1) के तहत् कुल 13 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। उक्त कार्यवाही मे आरक्षक सिद्धार्थ, केशव, रवी, अंकित, महेश, कपील, श्रीमती ममता, पंकज, कु. किर्ती का योगदान रहा। अवैध रूप से मदिरा की बिकी, परिवहन, संग्रहण आदि पर रोक लगाने हेतु आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Related Post