मंदसौर । गणतंत्र दिवस की संध्या पर लोकतंत्र के लोकोत्सव “भारत पर्व” के पावन अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय, मंदसौर द्वारा आयोजित विकास एवं छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने फीता काटकर किया। प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, वन मंडल अधिकारी श्री संजय रायखेरे, जिला जनसंपर्क अधिकारी डॉ. ईश्वर चौहान सहित अन्य जिला अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं, प्रदेश के चहुंमुखी विकास, लोकहित में किए गए नवाचारों, तथा संविधान के मूल्यों, अधिकारों एवं कर्तव्यों से संबंधित विषयवस्तु को आकर्षक, सुव्यवस्थित एवं जन-सुलभ माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।
छायाचित्रों, इन्फोग्राफिक्स एवं संक्षिप्त विवरणों के माध्यम से विकास यात्रा को प्रभावी रूप में प्रस्तुत किया गया है, जिससे आमजन सरलता से जानकारी प्राप्त कर सकें। कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए जनसंपर्क विभाग के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसी प्रदर्शनी शासन की योजनाओं और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को शासन की योजनाओं से अवगत कराना, लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना, तथा संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। भारत पर्व के दौरान आयोजित यह प्रदर्शनी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही और बड़ी संख्या में नागरिकों ने इसका अवलोकन किया। जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित यह प्रदर्शनी भारत पर्व की गरिमा को और अधिक बढ़ाती हुई लोकतंत्र के उत्सव को सार्थक स्वरूप प्रदान करती है।