सिंगोली। दिनांक 17.01.2026 को शासकीय कन्या उमावि सिंगोली में चार दिवसीय वार्षिक उत्सव का सफल समापन क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सकलेचा की गरिमामई उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। वार्षिक उत्सव अंतर्गत खेलकूद, साहित्यिक प्रतियोगिता, स्नेहभोज एवं सास्कृतिक कार्यक्रम हुए।
समापन पर्व पर मुख्य अतिथि विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के साथ नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया , उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, जिला महामंत्री अशोक (विक्रम) सोनी , भाजपा नगर अध्यक्ष लोकेश पटवा ,पूर्व मंडल अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि गोपाल धाकड़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम विधायक सहित सभी अतिथियों के द्वारा सरस्वती पूजन, छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ। विधायक ओमप्रकाश सकलेचा सहित सभी अतिथियों का पुष्पहारों सहित शब्दों से स्वागत उद्बोधन संस्था के प्राचार्य राजेंद्र जोशी ने किया। इस कार्यक्रम की वेला पर विधायक द्वारा जीवन में सुख शांति और समृद्धि प्राप्त करने हेतु भाव एवं शिक्षा में ए.आई. का प्रयोग कर जीवन को सफल बनाने के गुण बताए, साथ ही छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु स्टाफ सदस्यों से चर्चा कर सुझाव लिए।
छात्राओं एवं शिक्षकों की मांग पर भौतिक/रसायन प्रयोगशाला हेतु 01 कक्ष निर्माण की घोषणा विधायक द्वारा की गई जिससे ज्ञान का उन्नत विकास हो सके। गर्मी की छुट्टियों को उपयोगी बनाने के लिए विधायक द्वारा सभी विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क ऑनलाईन इंग्लिश स्पॉकन कोर्स में उपस्थिति होने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए बालवाटिका आंगनवाड़ियों प्रदान की गई जैसी अध्यापन हेतु को प्रदाय समान किट विद्यालय के लिए देने की घोषणा भी की गई।
कार्यक्रम का संचालन कुंज बिहारी कारपेंटर ने किया।