Latest News

कलेक्टर चंद्रा ने नीमच एवं मनासा में ली चिकित्सको ,अधिकारियो और स्क्रीनिंग टीमो की बैठक

Neemuch headlines January 18, 2026, 11:42 am Technology

विशेष आपात स्थिति में एयर एम्बुलेंस की तैयारी भी करने के निर्देश मनासा में घर – घर स्क्रीनिंग कार्य की समीक्षा की,

आज से स्क्रीनिंग का दूसरा राउंड शुरू करने के दिए निर्देश

नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने उपखंड मनासा एवं जिला चिकित्सालय नीमच में शनिवार शाम को जीबीएस संदिग्ध रोगियों और सामान्य सर्दी-खांसी-बुखार के मरीजो की जांच, उपचार और रोग नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने चिकित्सकों और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्र मनासा में सर्वे कर रही सभी 15 टीमों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की और सर्वे टीम के सदस्य द्वारा सर्वे किए गए परिवारों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। नगरीय क्षेत्र में प्रथम राउंड का सर्वे सभी वार्डों में पूर्ण हो चुका है और लाइन लिस्टिंग कर ली गई है। कलेक्टर ने घर-घर स्क्रीनिंग, सर्वे का दूसरा राउंड 18 जनवरी 2026 से पुनः प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए सभी लोगों को जीएसबी बीमारी से बचाव हेतु क्या करना है और क्या नहीं करना है, इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि सभी लोग पानी उबालकर पीएं, हाथ धोएं, ताजा और ढका हुआ भोजन करें और उपचार की अवधि पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि खुला हुआ पानी नहीं पीना है, अशुद्ध या आधा पका हुआ खाना नहीं खाना है, खाने-पीने की चीजों को ढक कर रखना है, पीने के पानी के स्रोत के आसपास गंदगी व कूड़ा नहीं करना है और अपनी मर्जी से किसी अनुचित दवा का सेवन भी नहीं करना है। इस सम्बन्ध में आमजनों को जागरूक करने के निर्देश भी सभी को दिए है। उन्होंने सभी नगरीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्रो में सामुदायिक स्थानों भवनों पर स्थित पेयजल टंकियो और स्त्रोतों का क्लोरीनेशन एवं साफ़- सफाई पुन: करवाने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ एवं सभी सी एम ओं को दिए है साथ ही सभी वाल्व चेम्बरो की पुन: चेकिंग कर आवश्यकता अनुसार सुधार करने के भी निर्देश दिए है | कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में सभी चिकित्सको और स्टाफ को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने निर्देश दिए कि यथा संभव जिला चिकित्सालय में ही मरीजों का पर्याप्त नि:शुल्क एवं त्वरित उपचार सुनिश्चित किया जावे। विशेष परिस्थितियों में ही किसी मरीज़ को अन्यत्र रेफर करे। कलेक्टर ने प्राइवेट हॉस्पिटल से पिछले 7 दिनों में उपस्थित मरीजों की जानकारी लेकर, उनका फॉलोअप करने और उनकी यथासंभव मदद करने के निर्देश भी दिए है। आयुष विभाग को भी स्थानीय स्तर पर सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में मनासा निवासी भर्ती दो मरीजों के उपचार की व्यवस्था का जायजा लिया और परिजनों और चिकित्सको से चर्चा कर इन दोनों मरीजों के स्वास्थ्य में हो रहे सुधार की भी जानकारी ली। जिला चिकित्सालय में उपचाररत उक्त दोनों मरीजों में जीबीएस के लक्षण नहीं पाये गए है। उनके स्वास्थ्य में तेज़ी से सुधार होना भी चिकित्सको द्वारा बताया गया है | कलेक्टर ने विशेष आपातकालीन चिकित्सीय व्यवस्था के लिए जिले में एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की भी तैयारी रखने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियो को दिए है उन्होंने ने जो बच्चे डिस्चार्ज होकर आए हैं, उन्हें पोस्ट डिस्चार्ज केयर के लिए फिजियोथैरेपिस्ट की सेवाए उपलब्ध कराने के साथ ही जिंक एवं ORS के वितरण के निर्देश भी दिए।

Related Post