नीमच। मंशापूर्ण महादेव रणजीत हनुमान मंदिर समिति के मनीष चौधरी ने संपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि मंशापूर्ण महादेव रणजीत हनुमान मंदिर एवं प्रभात फेरी मंडल द्वारा राम प्राण प्रतिष्ठा द्वितीय वर्ष महोत्सव को अत्यंत विशाल, भव्य एवं ऐतिहासिक स्वरूप में पांच दिवसीय कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर संपूर्ण क्षेत्र में राममय वातावरण व्याप्त हो चुका है। महोत्सव की तैयारी के अंतर्गत मातृशक्ति, छोटे-छोटे बच्चों, युवाओं एवं वरिष्ठजनों सहित सैकड़ों राम भक्तों ने एकजुट होकर प्रतिदिन रात्रि में वृहद घर-घर संपर्क अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत इंदिरा नगर, विस्तार, न्यू इंदिरा नगर, गणपति नगर, क्लासिक क्राउन कॉलोनी, त्रिमूर्ति नगर, गणेश गार्डन, सेवा बस्ती सहित पूरे क्षेत्र में लगभग 2100 परिवारों तक पहुंचकर पीले अक्षत एवं निमंत्रण पत्र भेंट किए गए। भक्तों ने भावपूर्ण निवेदन करते हुए कहा कि “जैसे भगवान श्रीकृष्ण ने नानी बाई का मायरा भरा था, वैसे ही यह निमंत्रण स्वयं प्रभु द्वारा दिया गया है।
पीले अक्षत कथा स्थल पर आकर व्यास पीठ पर अर्पित करें।” ढोल-धमाकों एवं जयघोष के साथ श्रद्धालुओं को मनुहार कर कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आह्वान किया गया। गौरतलब है कि लगभग 500 वर्षों के संघर्षों के पश्चात 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर निर्माण पूर्ण हुआ, और उसी पावन स्मृति में मंशापूर्ण महादेव रणजीत हनुमान मंदिर पर यह द्वितीय वर्षगांठ महोत्सव मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम विवरण इस प्रकार है :-
22 जनवरी — प्रातः 7:00 बजे विशाल एवं भव्य प्रभात फेरी व राम धुन, मंशापूर्ण महादेव रणजीत हनुमान मंदिर से प्रस्थान। राम धुन के पश्चात मंदिर परिसर में सभी भक्तों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था। 23 जनवरी — सायंकाल संपूर्ण इंदिरा नगर में संकीर्तन करते हुए नानी बाई के मायरे के कार्यक्रम का पुनः आमंत्रण। 24 जनवरी — प्रातः 11:00 बजे संकट मोचन हनुमान मंदिर, इंदिरा नगर से कलश यात्रा कथा स्थल तक आगमन ।
रात्रि 7 से 10 बजे नरसी मेहता जन्म कथा एवं भोलेनाथ की आकर्षक झांकी। 25 जनवरी — सायं 7 से 10 बजे राधा-कृष्ण महारास। 25 जनवरी (दोपहर 2:00 बजे) — विस्तारेश्वर महादेव से नानी बाई के मायरे की भव्य एवं दिव्य शोभायात्रा, सैकड़ों भक्तों के साथ कथा स्थल तक पहुंचेगी। रात्रि में नानी बाई के भात का आयोजन। इस संपूर्ण कथा का वाचन प्रसिद्ध कथावाचक विनोद भैया राठौर द्वारा किया जाएगा। 18, 19, 20 एवं 21 जनवरी को सभी राम भक्त दिन-रात अथक परिश्रम करते हुए प्रत्येक परिवार तक दो से तीन बार पहुंचकर श्रद्धापूर्वक निमंत्रण एवं मनुहार कर रहे हैं। समिति का एक ही संकल्प और स्लोगन है—“एक सुबह, एक पहचान, एक उद्देश्य — और एक दिन राम के नाम।” समिति ने नीमच जिले के समस्त राम भक्तों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करें और 22 जनवरी को प्रातः 7:00 बजे आयोजित दिव्य एवं भव्य प्रभात फेरी एवं राम धुन में अनिवार्य रूप से सम्मिलित होकर आयोजन को ऐतिहासिक बनाएं।