संभाग आयुक्त आशीष सिंह ने नीमच में संकल्प से समाधान शिविर का किया निरीक्षण हितग्राहियों को हित लाभ वितरित

Neemuch headlines January 16, 2026, 4:47 pm Technology

नीमच । कमिश्नर उज्जैन आशीष सिंह ने शुक्रवार को नीमच के पीपलीचौक में नगरपालिका नीमच द्वारा संकल्प से समाधान अभियान के तहत आयोजित शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। कमिश्नर ने नगरपालिका नीमच की ओर से हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए।

इस मौके पर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा वअन्य जिलाधिकारी उपस्थित थे।

Related Post