इनरव्हील डायमंड की आधिकारिक यात्रा आज

Neemuch headlines January 17, 2026, 8:03 am Technology

नीमच। इनर व्हील क्लब ऑफ नीमच डायमंड डिस्ट्रिक्ट 304 द्वारा शनिवार, 17 जनवरी को डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती विभा सिंह के आधिकारिक भ्रमण के अवसर पर विविध सेवा एवं सामाजिक प्रकल्पों का आयोजन किया जा रहा है।

क्लब अध्यक्ष पूजा गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10 बजे रोटरी डायमंड पार्क, नीमच में क्लब की सदस्याओं द्वारा स्वागत, सम्मान एवं पौधारोपण कार्यक्रम से होगी। इसके पश्चात प्रातः 11 बजे शासकीय प्राथमिक विद्यालय, खड़ावदा में शुद्ध जल एवं हैंडवॉश यूनिट का लोकार्पण, टीवी, साउंड सिस्टम, टाटपट्टी तथा विद्यार्थियों को जूते वितरित किए जाएंगे। दोपहर 1 बजे शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2, नीमच में विद्यालय भ्रमण किया जाएगा, जहां क्लब द्वारा विद्यालय को "हैप्पी स्कूल" बनाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएंगी, साथ ही छात्राओं को जूते एवं मोजे वितरित किए जाएंगे। सायं 5 बजे से होटल राज पैलेस, नीमच में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन द्वारा विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें क्लब की गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। इसके पश्चात साधारण सभा आयोजित होगी, जिसमें छात्राओं को साइकिल वितरण, जरूरतमंदो को व्हील चेयर व सिलाई मशीन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह संपन्न होगा। कार्यक्रम में क्लब की सचिव पायल गुर्जर, कोषाध्यक्ष दिव्या जैन सहित सभी सदस्याओं का सक्रिय सहयोग रहेगा।

इनर व्हील क्लब द्वारा यह संपूर्ण आयोजन समाज सेवा, शिक्षा उन्नयन एवं बालिका सशक्तिकरण को समर्पित रहेगा।

Related Post