सिंगोली। नगर में स्थानीय संगीत प्रेमियों के लिए और कलाकारों को उभरने का अवसर लेकर आया है सुर संगीत कार्यक्रम मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 17 एवं 18 जनवरी दो दिवसीय यह कार्यक्रम गौतमालय भवन परिसर में आयोजित होगा। कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि स्थानीय कलाकारों को गीत संगीत की कला में उभरने का यह सुनहरा अवसर है।
कार्यक्रम दो दिन चलेगा और सिर्फ स्थानीय कलाकारों को ही इसमें मौका मिलेगा सुर संगीत कार्यक्रम सांयकाल शुरू होगा जिसमें भाग लेने वाले कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे आयोजकों द्वारा तीन जज इस कार्यक्रम में चयन करने के लिए रखे हैं। जो अपना काम कलाकार की कला के हिसाब से अंक देकर करेंगे दुसरे दिन तीन राउंड के बाद फाइनल राउंड होगा जिसमें प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले कलाकारों को बंधन एल्बम मे गाने मोका दिया जाएगा।