सिंहस्थ प्रोजेक्ट के विभिन्न निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करवाए- मुख्य सचिव जैन

Neemuch headlines January 16, 2026, 4:45 pm Technology

नीमच। कमिश्नर आशीष सिंह एवं कलेक्टर चंद्रा वी.सी.में रहे मौजूद प्रदेश के मुख्‍य सचिव अनुराग जैन ने शुक्रवार को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से पीएम प्रगति के विकास प्रोजेक्‍ट एवं सिहंस्‍थ विकास कार्यो के प्रोजेक्‍ट की प्रगति की विस्‍तार से समीक्षा की।

नीमच के एनआईसी कक्ष में इस वी.सी. में संभागायुक्‍त उज्‍जैन आशीष सिंह, कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा भी मौजूद थे। मुख्‍य सचिव जैन ने वीडियों कांफ्रेसिंग में छोटा उदयपुर धार रेल लाइन प्रोजेक्‍ट इंदौर बुधनी न्‍यू लाईन, प्रोजेक्‍ट सिंहस्‍थ के प्रोजेक्‍ट की विस्‍तार से समीक्षा की और निर्देश दिए, कि सिहस्‍थ से पहले इंदौर ,बुधनी न्‍यू लाइन प्रोजेक्‍ट और छोटा उदयपुर धार रेल्‍वे लाईन के प्रोजेक्‍ट का कार्य पूरा हो जाए, इसमें कोई दिक्कत ना आए। मुख्‍य सचिव ने विभिन्‍न स्‍वीकृत प्रोजेक्‍ट के कार्यो में भू अर्जन मुआवजा राशि का प्राथमिकता से भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित जिलों के कलेक्‍टरों को दिए है। वी.सी.में मुख्‍य सचिव ने सिंहस्‍थ प्रोजेक्‍ट रतलाम महू खण्‍डवा, अकोला रेल्‍वे लाईन, इटारसी नागपुर 3 रेल्‍वे लाईन मलानखण्‍ड कापर प्रोजेक्‍ट, दिल्‍ली मुम्‍बई इडस्‍ट्रीयल कोरीडोर प्रोजेक्‍ट-3 उज्‍जैन जावरा ग्रीन फील्‍ड 4 लेन निर्माण , उज्‍जैन मक्‍सी 4 लेन निर्माण, इगोरिया उन्‍हेल टू लेन रोड निर्माण, हिगोरिया देपालपुरा टू-लेन निर्माण, इंदौर उज्‍जैन ग्रीन फील्‍ड 4 लेन निर्माण कार्य सहित उज्‍जैन सिहंस्‍थ बायपास पलेन निर्माण हरि फाटक 4 लेन आरओं की निर्माण, बडवाह, धामनौद, 4 लेन निर्माण सहित उज्‍जैन में निर्माणाधीन सीवरेज प्रोजेक्‍ट वाटर सप्‍लाई प्रोजेक्‍ट आदि निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की और सभी प्रोजेक्‍ट का कार्य तेजी से पूरा करवाने के निर्देश दिए।

Related Post