मंदसौर । स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ में गरिमामयी वातावरण में किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी द्वारा युवाओं को जो मार्गदर्शन दिया गया है, वह आज भी उतना ही प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि युवाओं को उनके विचारों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए। यह दिन हमें स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को स्मरण कर उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग हमारी सदियों पुरानी परंपरा है, जिसके माध्यम से शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाया जा सकता है। हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा अपनाई गई इस परंपरा को आज के समय में आगे बढ़ाना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि जीवन में सकारात्मक प्रेरणा लेकर निरंतर प्रगति की दिशा में कार्य करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर लक्ष्य निर्धारित करना और उसे प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए, क्योंकि यह शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक शांति भी प्रदान करता है तथा जीवन की आपाधापी में सुकून के क्षण उपलब्ध कराता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के संदेश का रेडियो प्रसारण किया गया । इसके पश्चात योग प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में समस्त उपस्थितजनों द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं योगाभ्यास किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर सी.एस. सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ भास्कर गाचले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी. एस. बघेल, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती सुप्रिया बिसेन, जिला शिक्षा अधिकारी आर एस बामनिया, अन्य अधिकारी कर्मचारी गणमान्य नागरिक एवं स्कूली छात्राएं उपस्थित रहे।