सोने की कीमतों में फिर आया बदलाव, ये है 25 दिसंबर का ताजा भाव, जानिए अपने शहरों का भी 22-24 कैरेट का लेटेस्ट रेट

Neemuch headlines December 25, 2025, 2:16 pm Technology

सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है। गुरुवार को सोने का दाम 1.39 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम (320 रुपए की वृद्धि के बाद) और चांदी का भाव 2.34 लाख रुपए प्रति किलो (1000 रुपए के उछाल के बाद) के आसपास पहुंच गया है।

अगर आप आज सोना खरीदने का विचार कर रहे हैं तो पहले 25 दिसंबर 2025 (क्रिसमस डे) का 18, 22 और 24 कैरेट का ताजा भाव जान लीजिए। सराफा बाजारों द्वारा जारी की गई नई कीमतों के अनुसार, 22 कैरेट सोने के दाम (Gold Rate Today) 1,27,800/- , 24 कैरेट का भाव 1,39,400/- और 18 कैरेट सोने का रेट 1,04,590/- रुपए पर चल रहा है। आइए जानते हैं अलग-अलग शहरों के ताजा भाव… देश के प्रमुख शहरों के सोने के भाव मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट’ आज, अमित शाह होंगे शामिल, बुधवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिया “कवि अटल सम्मान” गुरुवार को दिल्ली-जयपुर सराफा बाजार में 18 कैरेट सोने का भाव 1,04,590/- रुपये, कोलकाता-मुंबई में 1,04,440/- रुपये, इंदौर-भोपाल में 1,04,490/- और चेन्नई सराफा बाजार में 1,06,950/- रुपये पर चल रहा है। गुरुवार के भोपाल-इंदौर में 22 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो 1,27,700/- रुपए चल रहा है। इसके अलावा जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में 1,27,800/- रुपये और हैदराबाद-केरल व कोलकाता- मुंबई सराफा बाजार में 1,27,650/- रुपये चल रहा है।

भोपाल-इंदौर में गुरुवार को 24 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो 1,39,300/- रुपये चल रहा है। दिल्ली, जयपुर, लखनऊ व चंडीगढ़ सराफा बाजार में 1,39,400/- रुपये, हैदराबाद-केरल व बेंगलुरु-मुंबई सराफा बाजार में 1,39,250/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 1,39,860 /- रुपये पर ट्रेंड कर रही है। प्रमुख शहरों में चांदी का भाव 25 दिसंबर 2025 को जयपुर, कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई और दिल्ली सराफा बाजार में 1 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 2,34,000/- रुपये ट्रेंड कर रही है लेकिन दक्षिण भारत के राज्यों जैसे चेन्नई, मदुरै, विजयवाड़ा, विशाखापटनम, हैदराबाद और केरल सराफा बाजार में चांदी का रेट 2,45,000/- रुपये पहुंच गया है। भोपाल व इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 2,33,000/- रुपए चल रही है।

Related Post