ग्वालियर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जन्मजयन्ती पर ग्वालियर में आज मध्य प्रदेश सरकार ने अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट-2025 का आयोजन किया,
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया,अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट-2025 में अतिथियों ने 2 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों के कार्यों का भूमिपूजन किया साथ ही 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की औद्योगिक परियोजनाओं का लोकार्पण किया, आयोजन में ग्वालियर के ऐतिहासिक व्यापार मेले का शुभारंभ भी किया गया । कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव , मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर विशेष रूप से मौजूद थे। इस आयोजन में 25 हजार लाभार्थियों एवं हजारों उद्यमी एवं निवेशकों ने भी भाग लिया, कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने अन्य अतिथियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई एक प्रदर्शनी को देखा इस प्रदर्शनी में अटलजी के दूरदर्शी नेतृत्व, औद्योगिक दृष्टि तथा उनसे प्रेरित मध्यप्रदेश की विकास यात्रा को दर्शाया गया है।
अटल जयंती पर ग्वालियर में ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट’ आज, अमित शाह होंगे शामिल, बुधवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिया “कवि अटल सम्मान” अटल जयंती पर ग्वालियर में ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट’ आज, अमित शाह होंगे शामिल, बुधवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिया “कवि अटल सम्मान” 25 दिसंबर को शुक्र बदलेंगे चाल, इन 4 राशियों के लिए खुलेंगे भाग्य के द्वार 25 दिसंबर को शुक्र बदलेंगे चाल, इन 4 राशियों के लिए खुलेंगे भाग्य के द्वार “निवेश से रोज़गार – अटल संकल्प, उज्ज्वल मध्यप्रदेश” “निवेश से रोज़गार – अटल संकल्प, उज्ज्वल मध्यप्रदेश” की थीम पर आधारित इस समिट में पिछले 2 वर्षों में प्रदेश में हुए औद्योगिक विस्तार, निवेश उपलब्धियों और रोज़गार सृजन के वास्तविक परिणामों को सबके साथ साझा किया गया। समिट में भूमि-पूजन और लोकार्पण के साथ भूमि आवंटन और आशय-पत्र भी वितरित किये गए । इस अवसर पर रोज़गार उपलब्ध कराने वाली औद्योगिक इकाईयों की स्थापना एवं संचालन करने वाले निवेशकों को सम्मानित किया गया। समिट में संभाग स्तर पर औद्योगिक भूमि आवंटन से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएँ भी की गईं। नए अध्योगिक क्षेत्र और परियोजनाओं का लोकार्पण ई जीरो एफआईआर का शुभारंभ नया इतिहास लिख रहा मध्य प्रदेश MP हर क्षेत्र में लिख रहा विकास के नए आयाम लाल सलाम को अंतिम सलाम, अमित शाह की तारीफ स्वराज की यात्रा को सुशासन तक ले गए अटल जी अमित शाह ने सीएम डॉ मोहन यादव को दी बधाई