किसानों के लिए जरूरी खबर, रबी फसल बीमा आवेदन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर, जानें डिटेल्स।

Neemuch headlines December 14, 2025, 3:14 pm Technology

हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान के किसानों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। जिन किसानों ने अब तक बीमा नहीं कराया है, वे जल्द प्रक्रिया पूरी कर लें।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी 2025-26 की फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 है। यह योजना सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक है। यदि कोई ऋणी किसान बीमा नहीं करवाना चाहता तो उसे अपने ऋणदाता बैंक में कट आफ डेट से सात दिन पहले यानी 24 दिसंबर तक लिखित घोषणा पत्र देना अनिवार्य है। इसके अलावा फसल परिवर्तन करवाने वाले किसान 29 दिसंबर तक अपने ऋणदाता बैंक में फसल परिवर्तन करवा सकते हैं।उत्तर प्रदेश में फसल बीमा योजना का लाभ पाने वालों के लिए किसानो को फार्मर रजिस्ट्री करवाना अनिवार्य है। बिना रजिस्ट्री के किसानों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।जो किसान फसल बीमा कराना चाहते हैं, वे अपने नजदीकी बैंक, जनसेवा केंद्र (CSC) या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना PM KISAN: अगली किस्त से पहले किसान पूरे करें ले काम, वरना अटक सकते है 2000 रू, जानें प्रक्रिया और अन्य डिटेल्स प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत 13 मई 2016 में की गई थी। इसके अंतर्गत प्राकृतिक आपदाओं से खरीफ फसल को होने वाले नुकसान से किसानों को राहत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित उद्यानिकी फसल बीमा योजना की चलाई जाती है। योजाना के अंतर्गत मौसम, सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि आदि प्राकृतिक आपदाओं से किसानों की फसल खराब होती है तो इस स्थिति में फसल को होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति की जाती है। इससे योजना के तहत किसानों की फसल खराब हो जाने बावजूद उन्हें बीमा का पैसा मिलता है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत गेहूं, चना, सूरजमुखी, सरसों, जौ, इसबगोल, मेथी, तारामीरा और जीरा जैसी अधिसूचित फसलें शामिल हैं।इस योजना से किसानों को प्रतिकूल मौसम सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि आदि प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई में मदद मिलेगी।

Related Post