भोपाल। मध्य प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई अनिल बागरी को सतना पुलिस ने 46 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पहले ही उनके बहनोई को भी यूपी में गांजा तस्करी के आरोप में जेल भेजा गया था, जिससे मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। MP : मंत्री प्रतिमा बागरी का भाई अनिल 46 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार, बहनोई भी जुड़े एक अन्य मामले में जेल में बंद सतना: मध्य प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के परिवार से जुड़े ड्रग्स तस्करी के मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। सतना पुलिस ने मंत्री के भाई अनिल बागरी को उसके एक साथी के साथ 46 किलोग्राम गांजे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों को अदालत में पेश करने के बाद सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। यह मामला इसलिए भी गंभीर हो गया है क्योंकि कुछ ही दिन पहले, 3 दिसंबर को, मंत्री के बहनोई शैलेंद्र सिंह उर्फ सिम्मू को भी उत्तर प्रदेश की बांदा पुलिस ने गांजा तस्करी के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल बांदा जेल में बंद है।