रतलाम । दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत जिला स्तरीय प्रशिक्षण सभी सर्वेश को दिया गया। जिसमें उन्हें पशु पोषण, पशु स्वास्थ्य व पशु नस्ल सुधार के माध्यम से पशुपालकों को क्या लाभ मिल सकता है उनकी आय में कैसे वृद्धि की जा सकती है व वर्तमान में उनकी स्थिति को पशुपालन के माध्यम से कैसे और बेहतर बनाया जा सकता है।
वह केवल कुछ सुधारो के द्वारा पशुपालन को लाभ व लाभ के व्यवसाय में बदला जा सकता है के बारे में प्रशिक्षण उपसंचालक डॉ. नवीन शुक्ला, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ सुभाष बारिया द्वारा दिया गया। विकास खंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके उपरांत विकासखंड स्तर पर भी सभी को मल्टी मोडल प्रशिक्षण के माध्यम से इस अभियान को सफल बनाने हेतु आज 4 दिसम्बर को जावरा में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण में एसडीएम जावरा सुनील जायसवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।