जयपुर। राजस्थान के स्कूली छात्रों के लिए काम की खबर है। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 2026 में होने वाली 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
राजस्थान बोर्ड ने यह जानकारी एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है, हालांकि अभी विस्तृत कार्यक्रम जारी नहीं किया है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डेटशीट देख सकेंगे।पिछले साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हुई थीं। फरवरी मार्च में होंगी 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं राजस्थान बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं के शेड्यूल के मुताबिक, 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं 10 मार्च से 25 मार्च तक होगी। इसके अलावा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से 12 मार्च तक होगी। हालांकि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने अभी कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा का पूरा टाइम टेबल जारी नहीं किया है।
परीक्षा का शेड्यूल जारी होते ही छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपनी डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे। पास होने के लिए 33 मार्क्स जरूरी बता दें राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए। वहीं यदि किसी छात्र के एक या दो विषय में न्यूनतम से कम मार्क्स आते हैं तो छात्रों की कंपार्टमेंट मानी जाएगी। वहीं दो से ज्यादा विषयों में न्यूनतम से कम मार्क्स आने पर छात्र फेल माने जाएंगे।