जबलपुर की कैलाश देवबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड पर फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड का 226 करोड़ रुपये का टेंडर हासिल करने का आरोप है EOW ने जांच के बाद मामला दर्ज किया है। फर्जी दस्तावेज लगाकर लिया 226 करोड़ रुपये का टेंडर, EOW ने कैलाश देवबिल्ड पर किया मामला दर्ज EOW जबलपुर ने एक शिकायत की जाँच के आधार पर कैलाश देवबिल्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संचालकों पर मामला दर्ज किया है, शिकायत के मुताबिक कैलाश देवबिल्ड ने मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड का 226 करोड़ रुपये का टेंडर लेने में फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल किया है। जबलपुर के हाथीताल निवासी कैलाश देवबिल्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध संचालक कैलाश शुक्ला पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी परफाॅमेंस सर्टिफिकेट तैयार करवाए और फिर उसी के आधार पर 226 करोड़ रुपए का टेंडर ले लिया। EOW तक शिकायत पहुंची तो एसपी अनिल विश्वकर्मा के निर्देश पर जब जांच हुई तो पता चला कि कैलाश देवबिल्ड ने हाईटेंशन लाइनों और सब स्टेशनों के बनाने के लिए नोयडा की जिस इनाॅकसविंड इंफ्रास्ट्रक्टर सर्विस लिमिटेड का लगाया था वह परफाॅमेंस सर्टिफिकेट उनके द्वारा जारी नहीं किया गया है।