Latest News

अयोध्या में बनेगा भव्य म्यूजियम.. योगी कैबिनेट में लिया गया फैसला, अन्य इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

Neemuch headlines December 2, 2025, 4:36 pm Technology

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) संपन्न हुई। इस बैठक में कुल 20 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। वहीं बैठक में अयोध्या में भगवान राम का म्यूजियम बनाने की स्वीकृति भी मिली है।

ये म्यूजियम 52 एकड़ में बनेगा जिसमें रामयण की झलक देखने को मिलेगी। कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar Khanna) ने मीटिंग में लिए गए सभी फैसलों की जानकारी दी। बता दें कि अयोध्या में जब से राम मंदिर बना है तब से भारतीय और विदेशी पर्यटकों की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है। इसके अलावा त्योहारों पर भी लाखों की भीड़ होती है। वहीं लोगों को नए रोजगार के अवसर भी प्राप्त हुए है। यूपी सरकार का मानना है कि इस म्यूजियम के बनने से लोगों को नया रोजगार और मजबूत सांस्कृतिक पहचान मिलेगी। इसके साथ ही ये म्यूजियम आकर्षण का केंद्र बनेगा। कैबिनेट बैठक में लिए गए ये फैसले उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए SGST और स्टांप ड्यूटी में छूट देने का बड़ा फैसला लिया गया। प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर ‘जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र’ (DDRC) की स्थापना के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।

मेरठ की मेसर्स पसवारा पेपर्स लिमिटेड को आज 65.67 लाख रुपये का अतिरिक्त लाभ स्वीकृत किया गया। शाहजहांपुर और मथुरा की दो अन्य कंपनियों को भी औद्योगिक विकास नीति के तहत लाभ देने की स्वीकृति मिली। बागपत में अंतरराष्ट्रीय स्तर का योग एवं आरोग्य केंद्र PPP मॉडल पर बनेगा। चंदौली में 4.91 अरब रुपये की लागत से 29.67 किमी लंबी सड़क को फोरलेन करने का प्रस्ताव पास हुआ। इंटीग्रेटेड टाउनशिप नीति-2005 और 2014 के तहत निष्क्रिय पड़ी परियोजनाओं को या तो निरस्त करने या पूरा कराने का प्रावधान किया गया, जिससे रुके हुए आवासीय प्रोजेक्ट पूरे हो सकेंगे। अयोध्या में भव्य मंदिर म्यूजियम बनाने का प्रस्ताव पास हुआ जो 52 एकड़ में बनेगा। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ पर्यटन सेवा नियमावली 2025 को मंजूरी दी गई।

Related Post