Latest News

जबलपुर में भीषण आग! कपड़ों और जूतों के गोदाम से उठी लपटें, मार्केट में मचा हड़कंप

Neemuch headlines December 2, 2025, 4:01 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) शहर में सोमवार सुबह एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने पूरे मालवीय चौक क्षेत्र को दहला कर रख दिया। शहर के सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाले मार्केट में अचानक उठी आग की लपटों ने कुछ ही मिनटों में माहौल बदल दिया।

क्लासिक गारमेंट्स के चार मंजिला शोरूम और गोदाम से उठता काला धुआं पूरे क्षेत्र में फैल गया, जिससे लोग अपनी दुकानें बंद कर सड़क पर उतर आए। घबराए लोग एक-दूसरे को सतर्क करते नज़र आए, जबकि तेज़ लपटें लगातार इमारत को अपनी गिरफ्त में लेती रहीं। अचानक लगी इस भीषण आग के बाद पूरा बाजार अफरातफरी में बदल गया। फायर ब्रिगेड को जैसे ही सूचना मिली, दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों तक आग बुझाने का प्रयास जारी रहा। यह घटना न सिर्फ स्थानीय व्यापारियों के लिए झटका है, बल्कि मार्केट में सुरक्षा इंतज़ामों पर भी सवाल खड़ा करती है। मालवीय चौक के पास स्थित सतना बिल्डिंग में बना क्लासिक गारमेंट्स का शोरूम और गोदाम सुबह के समय सामान्य रूप से खुलने की तैयारी में था। तभी अचानक दूसरी मंजिल से धुआं उठता दिखा। दुकानदारों ने पहले इसे सामान्य शॉर्ट-सर्किट समझा, लेकिन कुछ ही मिनटों में धुआं इतना घना हो गया कि लोग समझ गए कि मामला गंभीर है। गोदाम में कपड़ों और जूतों का भारी स्टॉक रखा हुआ था।

कपड़े जल्दी पकड़ लेने के कारण आग बेहद तेज़ी से ऊपर की मंजिलों तक पहुंच गई और पूरा चार मंजिला भवन आग की चपेट में आ गया। कुछ ही पलों में पूरा इलाका काले धुएं से ढक गया। 6 गाड़ियां पहुंचीं, बिजली काटी गई, ट्रैफिक डायवर्ट किया जैसे ही आग की खबर फैली, पास की दुकानों में अफरा-तफरी मच गई। नगर निगम और फायर ब्रिगेड टीम को तुरंत घटना की गंभीरता का अंदाजा हो गया। लगभग आधे घंटे के भीतर दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का युद्धस्तर पर काम शुरू किया गया। आग रोकने के लिए पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई, आसपास की दुकानों और इमारतों को खाली कराया गया, ट्रैफिक को तत्काल डायवर्ट कर दिया गया,फायर कर्मियों ने बिल्डिंग के अंदर पहुंचने के लिए दीवारें तोड़ीं नगर निगम कमिश्नर राम प्रकाश अहिरवार ने बताया कि आग बेहद तेज़ थी इसलिए तत्काल बिजली काटना जरूरी था, ताकि आग आसपास की इमारतों तक न फैले। दमकल कर्मियों ने इमारत की हर मंजिल को अलग-अलग घेरकर आग को नीचे और ऊपर फैलने से रोका।

यह एक बेहद जोखिम भरा ऑपरेशन था क्योंकि अंदर ज्वलनशील कपड़ा, जूते और पैकिंग सामग्री भरी हुई थी। 60 से 70 लाख का सामान जलकर खाक प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक क्लासिक गारमेंट्स के गोदाम में रखा करीब 60 से 70 लाख रुपये का स्टॉक कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गया। चूंकि गोदाम बड़ा था और मौसमी सेल में स्टॉक ज़्यादा रखा गया था, इसलिए नुकसान का आंकड़ा आगे बढ़ सकता है। सबसे बड़ी राहत यह रही कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के समय कई कर्मचारी बाहर थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Related Post